Rajasthan News: अजमेर डिस्कॉम ने नए साल का जश्न खास अंदाज में मनाया है. अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) ने राजस्व वसूली में शानदार उपलब्धि हासिल की है. अजमेर डिस्कॉम ने दिसंबर माह में 1163 करोड़ रुपयों की वसूली की है. साथ ही इस वित्तीय वर्ष के 9 महीनों में ही 99.30 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल किया है. डिस्कॉम ने दिसंबर माह तक कुल 9604 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली की है. पिछले वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम ने दिसंबर माह तक 95.54 प्रतिशत राजस्व वसूली की थी.


प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लक्ष्य तय किए थे. अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर दिसंबर माह में 1163 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली की है. दिसंबर माह में अजमेर सिटी सर्किल से 45.80 करोड़ रुपए, अजमेर जिला सर्किल से 104.85 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा सर्किल से 206.19 करोड़ रुपए, नागौर सर्किल से 126.73 करोड़ रुपए, सीकर सर्किल से 99.14 करोड़ रुपए, झुंझुनूं सर्किल से 69.83 करोड़ रुपए, उदयपुर सर्किल से 146.26 करोड़ रुपए, राजसमंद सर्किल से 105.32 करोड़ रुपए, बांसवाड़ा सर्किल से 41.68 करोड़ रुपए, चित्तौड़गढ़ सर्किल से 171.40 करोड़ रुपए, डूंगरपुर सर्किल से 17.33 करोड़ रुपए, प्रतापगढ़ सर्किल से 8.28 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.


निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 99.30 प्रतिशत रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है. निगम का इस वित्तीय वर्ष 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है. डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहेंगे और इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करेंगे. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि समय पर बिजली का बिल जमा कराएं, जिससे डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति में अधिक सुधार हो सके.


ये भी पढ़ें:- 'सीएम योगी को बताऊंगा आपकी बेटियां यहां खुश हैं', जानिए- ओम बिरला ने क्यों कही ये बात