Beawar Crime News: मेले में मामूली सी बात पर हुआ था झगड़ा, एक महीने बाद ऐसे लिया बदला
Ajmer News: सुरेश के पिता ने बताया कि करीब एक महीने पहले मेले का आयोजन हुआ था, जहां सुरेश का आरोपियों से झगड़ा हुआ था. आरोपियों ने इसका बदला लिया है.
![Beawar Crime News: मेले में मामूली सी बात पर हुआ था झगड़ा, एक महीने बाद ऐसे लिया बदला Rajasthan Ajmer News a young man was beaten to death with iron rods in Beawar ann Beawar Crime News: मेले में मामूली सी बात पर हुआ था झगड़ा, एक महीने बाद ऐसे लिया बदला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/de2ca1a0977932e7b70360f0aac7601b1676302687680487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के ब्यावर में कुछ लोगों ने सरियों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई हत्या दी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. हैरानी की बात यह है कि हमलावर सड़क पर सरेआम युवक की पिटाई करते रहे और राह से गुजरते लोग तमाशबीन बने देखते रहे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर तीन नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रुपए निकलवाने गए थे बैंक
नाहरपुरा गांव निवासी विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपने 19 वर्षीय बेटे सुरेश के साथ रुपए निकलवाने के लिए बैंक गए थे. इस दौरान बेटा सुरेश कॉलेज रोड स्थित बैंक के बाहर चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी रहा था. बेटे की चीख सुनकर बैंक के बाहर आकर देखा तो गणेशपुरा निवासी लेखराज पुत्र भगवान सिंह, लक्ष्मण और भरत मिलकर सुरेश को लोहे के सरियों से पीट रहे थे. सुरेश लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सुरेश को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से उसे उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजमेर के जवाहरलाल नेहरु अस्पताल रैफर किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
एक महीने पहले हुआ था झगड़ा
मृतक सुरेश के पिता विजय सिंह ने बताया कि करीब एक माह जवाजा में मेले का आयोजन हुआ. सुरेश और परिवार के लोग भी मेले में शामिल होने गए थे. वहां सुरेश का आरोपियों से झगड़ा हुआ था. उसकी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से सुरेश का मर्डर कर दिया. पुलिस ने विजय सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है. दो टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
'मन में न रखें बदले की भावना'
ब्यावर में आयोजित धार्मिक कथा में शिव उपासक संत गिरी बापू ने कहा कि मामूली झगड़ा होने पर लोग बदला लेने की साजिश करते हैं. कभी भी मन में बदले की भावना न रखें. यह जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. अगर किसी से कोई कहासुनी हो जाए तो माफी मांग लीजिए. माफी मांगने से रंजिश खत्म हो जाएगी और साजिश में नहीं बदलेगी. विनम्रता हर इंसान का आभूषण है. विनम्र व्यक्ति अपने परिवार और कुल की शान बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)