Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण
Ajmer: अजमेर शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर उद्यान का रूप निखर गया है. इसमें 3.18 करोड़ की लागत से चौपाटी, छतरियां, लाइटिंग और अन्य कार्य करवाए गए हैं.
![Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण Rajasthan Ajmer picnic spot Beautification of Foysagar Park at a cost of 3.18 crores ANN Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/6a4c869055ba2114b6745f9545a4babb1658046321_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: अजमेर शहर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट फॉयसागर उद्यान का रूप निखर गया है. अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस उद्यान का कायाकल्प करवाया है. उद्यान में झील किनारे 3.18 करोड़ की लागत से चौपाटी, छतरियां, लाइटिंग और अन्य कार्य करवाए हैं. प्रशासन ने यह उद्यान अब आमजन के लिए खोल दिया है.
अधिकारियों ने झील किनारे रोपे पौधे
जिला कलेक्टर और एडीए अध्यक्ष अंश दीप तथा आयुक्त अक्षय गोदारा झील के उद्यान पर कराए गए कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने 3.18 करोड़ की लागत से चौपाटी, 8 स्टोन की ओरनामेन्टल छतरियां, स्टोन ओरनामेन्टल जाली, स्टोन की बैंच, पाथ-वे, लॉन, हैरिटेज पोल और लाईटों आदि कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने फॉयसागर झील किनारे पौधे भी रोपे. अजमेर विकास प्राधिकरण ने सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर इस उद्यान को आम जनता के लिए खोल दिया है. अब यहां रख रखाव और सार-संभाल का कार्य नगर निगम करेगा. निरीक्षण के दौरान तकनीकी अधिकारी साहबराम जोशी, अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुडी, सहायक अभियंता अमित बजाज मौजूद रहे.
Jhunjhunu News: एनडीए के उपराष्ट्रपति उमीदवार जगदीप धनखड़ के गांव में मना जश्न, जानें कैसा रहा है अब तक का सफर
कृत्रिम झील है फॉयसागर
अजमेर में फॉयसागर झील एक कृत्रिम झील है. इसका निर्माण अजमेर के पास वर्ष 1892 में अंग्रेज वास्तुकार फॉय की निगरानी में हुआ था. झील का निर्माण मूल रूप से एक सूखा राहत परियोजना के तहत किया गया था. पानी के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में इसका उपयोग किया जाता है. झील की सुन्दरता यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है. यह झील एक समतल आकार की है जो देखने में एक पैनकेक की तरह लगती है. अब यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच एक पिकनिक स्पॉट की तरह फेमस है.
Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)