Ajmer Railway Station News: अजमेर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह आरपीएफ महिला कॉन्सटेबल की सूझबूझ से प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक गर्भवती महिला का प्रसव करवाया गया. रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट सफाईकर्मी का काम करने वाली पूजा गर्भवती थी. वह मूलतः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली है. अजमेर रेलवे स्टेशन पर जयपुर जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1-2 पर आगरा फोर्ट ट्रेन का इंतजार कर थी उसी दौरान प्रसव पीड़ा हुई.



वह मूक है इसलिए बोल नहीं पा रही थी, लेकिन कॉन्सटेबल वीरेंद्र ने पीड़ा से कराहती देख सहायक उपनिरीक्षक प्रेमराम को सूचना दी. प्रेमाराम ने चार महिला कॉन्सटेबल को भेजा. जब उन्होंने देखा तो ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. ऐसी स्थिति में अस्पताल ले जाना उचित नहीं समझा. रेलवे स्टेशन पर ही चादर लगाकर चार महिला कॉन्सटेबलों ने प्रसव करवाया. महिला कॉन्सटेबल सावित्री, हंसा कुमारी, हंसा जाट और लक्ष्मी ने अपने फर्ज अदा कर मानवता का संदेश दिया.

प्रसव के बाद पहुंचाया सैटेलाइट अस्पताल
गर्भवती पूजा ने रेलवे स्टेशन पर बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों को एंबुलेंस के जरिए अजमेर के आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया. आरपीएफ महिला जवानों की ओर से किए गए इस कार्य को लेकर उनकी सराहना की जा रही है. चारों आरपीएफ महिला कॉन्सटेबलों ने सफाई कर्मचारी महिला का सकुशल प्रसव कराया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


पहले भी स्टेशन गेट पर करवाया गया था प्रसव
जानकारी में आया कि महिला पूजा जिसकी उम्र 29 साल है, उसके पति का नाम गोपाल सिंह है जो फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से है. आरपीएफ और अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला के परिजनों को भी प्रसव की जानकारी दी गई. शाम को निरीक्षक लक्ष्मण सिंह गौड़ और उनकी पत्नी ने महिला की कुशलक्षेम जानी और जरूरी सामान भेंट किया. गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पहले भी रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर एक महिला का प्रसव करवाया गया था.