Ajmer Urs 2023: उर्स से पहले अजमेर प्रशासन अलर्ट, हज यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने किए ये फैसले
Urs 2023: उर्स मेले की तैयारियों लेने के लिए अजमेर (Ajmer) जिला कलेक्टर अंश दीप ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दरगाह क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
![Ajmer Urs 2023: उर्स से पहले अजमेर प्रशासन अलर्ट, हज यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने किए ये फैसले Rajasthan Ajmer Urs 2023 Ajmer Administration On Alert Mode Officials Made Decisions ANN Ajmer Urs 2023: उर्स से पहले अजमेर प्रशासन अलर्ट, हज यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने किए ये फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/7ef84c436f44c6f8112e5b104757de8d1673505949313449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में 811वें उर्स के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई है. उर्स मेले से पहले अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उर्स में दरगाह शरीफ (Dargah Sharif) आने वाले जायरीनों के लिए जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी ने माकूल इंतजाम किए हैं.
इस साल उर्स में 2 से 3 लाख जायरीन और 4 हजार से ज्यादा वाहन आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उर्स की शुरूआत आगामी 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ होगी. भीलवाड़ा (Bhilwara) का गौरी परिवार दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म निभाएगा.
कलेक्टर ने किया दरगाह क्षेत्र का दौरा
उर्स मेले की तैयारियों लेने के लिए अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दरगाह क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान दरगाह कमेटी और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए. कलेक्टर ने कहा कि उर्स मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है. मेले में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं और सुविधाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए. उन्होंने दरगाह और दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी चूनाराम जाट, मेला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग समेत पुलिस,प्रशासन,दरगाह कमेटी और अंजुमन के अधिकारी मौजूद रहे.
एडीएम ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग ने अधिकारियों से कहा कि इस साल उर्स मेले के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन आने की संभावना है. उसी के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं की जानी चाहिए. मेला क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. नगर निगम द्वारा अतिरिक्त दल लगाकर सफाई करवाई जाए. मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों की भी नियमित सफाई हो. मेला क्षेत्र में नालियों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएं. अतिक्रमण नहीं हटाने वालों का सामान जब्त करने की कार्यवाही करें. दरगाह क्षेत्र में बिजली, टेलिफोन, इंटरनेट और केबल टीवी के तारों को चार मीटर से अधिक उंचाई पर रखा जाए.
18 गैस सिलेंडर किए जब्त
उर्स मेले के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध उपयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्यवाई कर रहा है. जिला रसद अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर अंश दीप के निर्देश पर दरगाह क्षेत्र, देहली गेट, लवकुश गार्डन, छोटी नागफणी, बड़ी नागफणी, करणी नगर और अन्य क्षेत्रों में जांच की. घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग पाए जाने पर 18 सिलेंडर जब्त किए हैं. यह काम एलपीजी ऑर्डर 2000 का उल्लंघन है. ये मामले ई.सी.एक्ट 1955 की धारा 6 ए में सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)