Ajmer Urs 2023: क्या नकवी चादर लाएंगे, या पीएम मोदी खुद आएंगे? आज से शुरू हो रहा है अजमेर उर्स
Urs 2023: पीएम मोदी ने अब तक अजमेर उर्स में आठ बार चादर भेजी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर और पीएम का संदेश लेकर आते हैं. वहीं पीएम क्या इस बार भी आएंगें ये देखना होगा
![Ajmer Urs 2023: क्या नकवी चादर लाएंगे, या पीएम मोदी खुद आएंगे? आज से शुरू हो रहा है अजमेर उर्स Rajasthan Ajmer Urs 2023 Will Mukhtar Abbas Naqvi bring Chadar to Ajmer Urs fair this year or will PM Modi come ann Ajmer Urs 2023: क्या नकवी चादर लाएंगे, या पीएम मोदी खुद आएंगे? आज से शुरू हो रहा है अजमेर उर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/dbd534289f02967a8432dffd2bfdcef01674531554306658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में 811वां उर्स शुरू हो गया है. सांप्रदायिक सौहार्द और विश्व शांति का संदेश देने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल है. यहां देशभर से हजारों जायरीन ख्वाजा की बारगाह में सजदा करने पहुंचे हैं. मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ कर रहे हैं. इबादत के बीच सालाना उर्स में इस साल एक सवाल काफी चर्चा में है.
अजमेर उर्स में हो रही यह चर्चा
विश्व विख्यात अजमेर उर्स मेले में इस साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चर्चा हो रही है. दरअसल, हर साल पीएम मोदी अजमेर दरगाह शरीफ (Dargah Sharif Ajmer) के लिए चादर भिजवाते हैं. मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) यह चादर पेश करने दरगाह आते हैं. पिछले साल वर्ष 2022 में आठवीं बार पीएम मोदी (PM Modi) की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ाई गई थी. इस साल उर्स की शुरूआत होने के बाद भी न तो पीएम की चादर आई है और न ही चादर पेश होने की तारीख. ऐसे में लोग आपस में सवाल कर रहे हैं कि नकवी ही चादर लाएंगे या पीएम मोदी खुद आएंगे?
उर्स में इस सवाल की चर्चा क्यों?
उर्स मेले में इस सवाल की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम मोदी 28 जनवरी को राजस्थान दौरे पर आएंगे. वे यहां भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण जन्म महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. यह स्थान अजमेर दरगाह से महज सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अजमेर संभाग में ही आता है. पीएम का यह दौरा उर्स मेले की अवधि के बीच है. इसी को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि हर साल दरगाह में चादर भेजने वाले पीएम मोदी क्या इस साल खुद अजमेर दरगाह आएंगे?
नकवी बोले- 'इस साल सूचना नहीं'
पीएम मोदी ने अब तक अजमेर उर्स में आठ बार चादर भेजी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर और पीएम का संदेश लेकर आते हैं. अजमेर में हो रही चर्चा को लेकर एबीपी न्यूज ने नकवी से बात की. वे बोले, उन्हें खुशी है कि अजमेर में उर्स मुबारक की शुरूआत हो गई है. उन्होंने कहा, "अब तक पीएम मोदी की चादर मैं ही लेकर आया हूं लेकिन इस साल अब तक मेरे पास कोई सूचना नहीं है." भीलवाड़ा दौरे के दौरान पीएम मोदी के अजमेर आने की बात पर भी उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.
पीएम ने चादर के साथ भेजा था यह संदेश
प्रधानमंत्री मोदी चादर के साथ एक खास संदेश भी भिजवाते हैं. पिछले साल 2022 में उन्होंने संदेश में लिखा था कि "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर विश्वभर में उनके अनुयायियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया को मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अनेकता में एकता भारत की पहचान है. देश में विभिन्न पंथों, संप्रदायों एवं मान्यताओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व हमारी विशिष्टता है. विभिन्न कालखंडों में देश के सामाजिक, सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करने में संतों, महात्माओं, पीर और फकीरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने लिखा था कि इस गौरवशाली परंपरा में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का नाम पूरे आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है. जिन्होंने समाज को प्रेम एवं सौहार्द का संदेश दिया. गरीब नवाज के आदर्शों और विचारों से पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा मिलती रहेगी. समरसता और भाईचारे की मिसाल यह उत्सव श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास को और प्रगाढ़ बनाएगा. इसी विश्वास के साथ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर मैं दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)