Prithviraj Film Teaser Row: राजस्थान में अक्षय कुमार की नई फिल्म पृथ्वीराज के टीजर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस टीजर को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज ने ऐतराज जताया है. इससे पूर्व भी पदमावत और जोधा अकबर जैसी फिल्मों को विवाद हो चुका है. अब इस फिल्म के रिलीज से पूर्व ही एक बार फिर बवाल होता दिखाई दे रहा है. दरअसल राजपूत और गुर्जर दोनों ही समाज के लोगों ने पृथ्वीराज को अपने-अपने समाज का सम्राट होना बताया है और फिल्मकारों को चेताया है कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दोनों समाज के लोग आखिर क्यों जता रहे हैं आपत्ति
गुर्जर समाज के लोग मानते हैं कि ये फिल्म कवि चंद बरदाई के महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है, साथ ही समाज यह भी मानता है कि चंद बरदाई सम्राट के दकबार कवि में थे, इसलिए उन्होंने राजा के बारे में जो वर्णन किया है वह बहुत ही काल्पनिक है. इस आधार पर समाज मानता है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ जरूर हुई होगी.
मिहिर आर्मी संगठन के हिम्मत सिंह गुर्जर ने फिल्म को लेकर धमकी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''मैं यशराज बैनर को बता देना चाहता हूँ गुर्जर समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई तो अंजाम बुरा होगा,हम इतिहास बचाने की लड़ाई लिए पहले से तैयार है.! ये चेतावनी नहीं धमकी है.''
वहीं राजपूत समाज ने फिल्म के नाम और कई किरदारों को लेकर आपत्ति जताई है. राजपूत करणी सेना के नेता महिपालसिंह मकराना ने फिल्म का टाइटल न बदले जाने पर विरोध करने की बात कही है.
अब देखना ये होगा कि आमतौर पर राष्ट्रवाद को लेकर मशहूर अक्षय कुमार इसपर कैसे अपना और फिल्म का बचाव करते हैं.
देखें फिल्म का टीजर-