Rajasthan Petrol Pump Strike: पेट्रोल पंप डीलर्स की स्ट्राइक, अनिश्चतकालीन हड़ताल पर गए डीलर्स, जानें क्या है उनकी मांग
Petrol Pump Strike: राजस्थान में पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल लगातार जारी है. पेट्रोल पंप डीलर्स आज से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. डीलर्स सरकार द्वारा बढ़ाए गए वैट के विरोध कर रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल लगातार जारी है. पेट्रोल पंप डीलर्स सरकार द्वारा बढ़ाए गए VAT के विरोध कर रहे हैं. पेट्रोल पंप डीलर्स सरकार से वैट VAT कम करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. आज 15 सितंबर को सुबह से ही पेट्रोल पंप ने पेट्रोल पंप बंद रखा. इसके पहले डीलर्स ने 13 और 14 सितंबर को सांकेतिक बंद रखा था. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
अनिश्चतकालीन हड़ताल पर गए डीलर्स
राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक वैट कम करने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल के बाद पेट्रोल पंप संचालक आज से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन तक पेट्रोल पंप सांकेतिक बंद रखने के दौरान जनता को बताया कि वह देश में सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं. जनता भी इस बात को समझी है. यह आम जनता की लड़ाई है, जिसके लिए हम लड़ रहे हैं. अगर हम सफल होते हैं तो सबसे बड़ा फायदा आम जनता को ही होगा. तो वहीं अब इस हड़ताल का असर आम और खास लोगों में पड़ने लगा है. पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल पर लगा 31.04 फीसदी वैट
दरअसल राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट लगाया जा रहा है. जिससे पेट्रोल डीजल की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है. मुख्य राज्यों से तुलना करें तो, जैसे हरियाणा में 18.20%, पंजाब में 13.77, दिल्ली में 19.40 और गुजरात ने 13.70% पेट्रोल पर वेट हैं. जबकि राजस्थान की बात की तो यहां सबसे ज्यादा 31.04% वेट हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कल से राजस्थान में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स एसोसिएशन ने किया अनिश्चिलकालीन हड़ताल का एलान