Indian Woman In Pakistan: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. यही नहीं अंजू ने धर्म बदलकर इस्लाम भी कबूल कर लिया. इसके बाद अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया. वहीं इधर भारत में उसके पति अरविंद अपने बच्चों के साथ अपने फ्लैट पर ताला लगाकर कहीं चले गए.  


बताया जा रहा है अंजू के जाने से उसका परिवार काफी दुखी है. वहीं अब मीडिया से परेशान होकर परिवार ने कहीं और जाने का फैसला किया है. दरअसल, अंजू का परिवार भिवाड़ी टेरा सोसायटी के एक फ्लैट में रहता है. वहीं जब से अंजू गई हैं, उनके घर पर मीडियाकर्मियों का डेरा लगा है. बताया जा रहा है कि मीडिया के सवालों से तंग आकर अंजू के परिवार ने कहीं और रहने का फैसला किया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है कि अंजू का परिवार कहां रह रहा है.


रिश्तेदार के जाने की कही बात
वहीं फ्लैट पर ताला लगाकर जब अरविंद जा रहे थे तब सोसायटी के कुछ लोगों ने उनसे सवाल भी किया, जिस पर उन्होंने बताया कि वे किसी रिश्तेदार के जा रहे हैं. हालांकि अंजू का परिवार क्राइम ब्रांच क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के टच में जरूर हैं. 


नसरुल्ला से की शादी
बता दें कि अंजू ने आज पाकिस्तान की एक कोर्ट में अपने फेसबुक फ्रैंड नसरुल्ला शादी कर ली. शादी के बाद दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि अपनी मोहब्बत के लिए यूपी के कैलोर गांव में जन्मी और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू ने ईसाई से मुसलमान बन गई है और अपना नाम फातिमा रखा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: निलंबित विधायक राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में उतरी करणी सेना, गहलोत सरकार को दे डाली ये चेतावनी