Alwar News: अलवर में BJP नेता अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- महिला अपराध में नंबर वन बना प्रदेश
अलवर में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर वन बन चुका है.
Alwar News: अलवर में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में महिला अत्याचार सहित करौली और दौसा की घटनाओं पर गहलोत सरकार को कठघड़े में खड़ा किया. साथ ही प्रदेश में बिजली, पानी से मचे हाहाकार पर भी गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन साल के दौरान छह लाख 51 हजार आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें एक लाख 17 हजार महिला अत्याचार के मामले हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश नंबर वन
महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर वन बन चुका है. रोजाना बलात्कार के 16 मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि महिला अत्याचार के मामले में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार के करीब 5 हजार आठ सौ मामले दर्ज हुए हैं. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में पीएफआई का पथ संचलन होता है. पीएफआई राजस्थान में जमीन तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि करौली हिंसा में पीएफआई का हाथ था, लेकिन गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, हल्की बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत
अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
प्रदेश में आगामी चुनाव पर सिंह ने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ही चाहिए तभी अपराधों पर लगाम लगेगी. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने वसुधरा राजे के कार्यकाल की सराहना की. लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों पर चुनाव लड़ा जाएगा. सिंह ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम चुनाव परिणाम के बाद ही तय हो पायेगा.