Victim Girl Father Reaction Over Alwar Case: राजस्थान के अलवर में कुछ दिन पहले घायल अवस्था में मिली मूक-बधिर नाबालिग लड़की के पिता ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस घटना को 'हादसा' मानने के लिए दबाव डाल रही है. पीड़िता के पिता ने कहा कि वो पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें न्याय चाहिए. नाबालिग के पिता का कहना है कि, ''पुलिस हमें ये मानने के लिए मजबूर कर रही है कि ये एक दुर्घटना थी, हम डरते हैं और केवल न्याय चाहते हैं.''


पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 
नाबालिग के पिता ने कहा कि जब लड़की को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने कहा कि ये रेप जैसा मामला प्रतीत होता है और उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी सर्जरी की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, ''अब पुलिस अधिकारी हमसे कहते हैं कि ये एक दुर्घटना है और हम इसे मान लें. हम पुलिस के दावे से संतुष्ट नहीं हैं. हमें एफएसएल रिपोर्ट का ब्यौरा नहीं दिया गया है.'' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने कहा कि इसे दुर्घटना मान लेने पर उन्हें अधिक धन मिलेगा.


पुलिस ने किया था रेप से इनकार 
गौरतलब है कि, अलवर के तिजारा फाटक के पास लड़की लहूलुहान हालत में मिली थी और उसके निजी अंगों के पास चोट लगी थी. शुरुआत में पुलिस को शक था कि ये रेप का मामला है लेकिन बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रेप से इनकार करते हुए इसे हादसा बताया था. राजस्थान सरकार ने 16 जनवरी को इस प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का निर्णय लिया था.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: सीएम गहलोत ने Budget को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जरूरी है सभी वर्गों की सक्रिय और समान भागीदारी


राजस्थान की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, कहा- समझती हूं आमजन का दर्द