Rajasthan: अलवर में 5 महीने बाद खत्म हुई कुर्सी की लड़ाई, डीएलबी ने देर रात आदेश जारी कर घनश्याम गुर्जर को बनाया सभापति
घनश्याम गुर्जर को डीएलबी ने कार्यवाहक सभापति बना दिया है. वहीं भाजपा पार्षदों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और इसी के साथ गुर्जर ने विधिवत सभापति की कुर्सी संभाल ली.

Alwar News: करीब दो माह से कानूनी प्रक्रिया में उलझे नगर परिषद के बीजेपी (BJP) के उप सभापति घनश्याम गुर्जर को कल देर शाम डीएलबी ने कार्यवाहक सभापति बनाने के आदेश आखिर निकाल ही दिए हैं. रात करीब आठ बजे बीजेपी पार्षदों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया ओर सुबह घनश्याम गुर्जर ने विधिवत सभापति की कुर्सी संभाल ली.
कांग्रेस की सभापति बीना गुप्ता को रिश्वत लेते किया गया lE गिरफ्तार
दरअसल 22 नवम्बर 2021 को तत्कालीन कांग्रेस की सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने उनके घर से 80 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था, उसके बाद डीएलबी ने उन्हें निलंबित कर दिया था ,और कांग्रेस ने भी बीना गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसी के साथ डीएलबी ने भाजपा उप सभापति घनश्याम गुर्जर को भी इसलिए निलंबित करवा दिया की उन्होंने चुनाव के समय भरे गए नाम निर्देशन पत्र में कई जानकारियां छुपाई थी. वहीं भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि घनश्याम गुर्जर के निलंबन की कार्यवाही असवैधानिक है. आरोप था कि सभापति के निलंबन के बाद नगर पालिका के सेक्शन 59 (2) के तहत इस सीट पर उपसभापति का हक होता है लेकिन सरकार ऐसा नही चाहती थी इसलिए उपसभापति घनशयाम गुर्जर को निलंबित किया गया. इस निर्णय के बाद घनश्याम गुर्जर ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी थी. वही पार्षद मुकेश सारवान को सभापति व देवेंद्र कौर को उपसभापति पद पर मनोनीत कर दिया गया था लेकिन इनका 60 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर उसे आगे नही बढ़ाया गया.
गुर्जर को हाईकोर्ट से मिले स्टे के बाद डीएलबी ने दिया था उपसभापति पद
इधर घनश्याम गुर्जर को हाईकोर्ट से मिले स्टे के बाद उन्हें डीएलबी ने पुनः उप सभापति पद दे दिया. उपसभापति पद मिलते ही बीजेपी पार्षदों ने नियमानुसार सभापति का पद जो अभी तक खाली था वह घनश्याम गुर्जर को दिए जाने की मांग रखते हुए कई बार प्रदर्शन किए. आखिरकार 7 अप्रैल को डीएलबी ने घनश्याम गुर्जर को कार्यवाहक सभापति का चार्ज दे दिया. वहीं शुक्रवार सुबह घनश्याम गुर्जर ने विधिवत रूप से सभापति का चार्ज ग्रहण कर लिया इस दौरान भाजपा पार्षदों ने घनश्याम गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: करौली में इस दिन तक बढ़ाई गई कर्फ्यू की तारीख, सिर्फ 3 घंटे की मिलेगी ढील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

