Rajasthan News: हिस्ट्रीशीटर ने जहां मांगी रंगदारी वहीं अर्धनग्न अवस्था में हाथ जोड़े हुआ खड़ा, ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस का एक्शन
राजस्थान के भिवाड़ी में एक हिस्ट्रीशीटर ने ढाबे पर खाना खाने के बाद खाने के पैसे देने से मना कर दिया और 20,000 रुपए हफ्ते की रंगदारी देने की धमकी दी. इसपर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अर्धनग्न करके घुमाया.
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alvar) जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (Historysheeter) विनोद कारिया ने एक ढाबा पर खाना खाया और ढाबा संचालक के खाने के पैसे मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने उसे 20 हजार रुपए हफ्ते की रंगदारी देने की धमकी दे डाली. ढाबा संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ कर अर्धनग्न अवस्था में ढाबा संचालक के सामने खड़ा कर दिया.
हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया ने जहां दो दिन पहले रंगदारी की मांग की थी आज वहीं पुलिस ने उसे हाथ जोड़े खड़ा कर दिया. भिवाड़ी में बदमाश दुकानदारों से हफ्ता वसूली के लिए दबाब बनाते हैं, कुछ दुकानदार डरकर उन बदमाशों की बात मान लेते हैं जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो जाते हैं लेकिन कुछ दुकानदार बदमाशों की शिकायत पुलिस में कर देते है.
ढाबा संचालक को दी जान से मारने की धमकी
दरअसल भिवाड़ी बाईपास पर स्थित शंकर भोजनालय पर हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया अपने कुछ साथियों के साथ रात को करीब साढ़े 12 बजे खाना खाने पहुंचा. ढाबे पर बैठकर सभी ने खाना खाया और जब ढाबा संचालक खेमचंद सैनी ने विनोद कारिया से खाने के पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए और धमकी दी. उसने कहा 'तू मुझे जनता नहीं है में नागलिया का विनोद कारिया हूं तुझे अगर भिवाड़ी में ढाबा चलाना है तो मुझे 20 हजार रुपए हफ्ते देने होंगे नहीं तो मैं तेरे सफेद कपड़ों को लाल कर दूंगा, तुझे जान से मार दूंगा.'
ढाबा संचालक ने कराया मामला दर्ज
बताया गया है कि विनोद ने खाने के पैसे नहीं दिए और मामला बढ़ता देख विनोद कारिया का दोस्त अज्जू उसे पकड़ कर बाहर ले गया. इसके बाद ढाबा संचालक खेमचंद सैनी ने फूलबाग थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने थाने में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया ढाबा संचालक खेमचंद सैनी को धमकाता नजर आया. आरोपी विनोद कारिया भिवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
पुलिस ने निकाली हिस्ट्रीशीटर की अकड़
पुलिस में ढाबा संचालक के मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश विनोद कारिया को उसके घर से दबोच लिया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया को लगभग 5 किलोमीटर अंडरवियर और बनियान में हाथों में बेड़िया डालकर उसका जुलूस निकाला. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया गिड़गिड़ाता नजर आया.
बदमाशों के ऐसे ही जुलूस निकाले जाएंगे: भिवाड़ी पुलिस
भिवाड़ी थानाधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा करने के लिए आज हिस्ट्रीशीटर का जुलूस निकाला है. भिवाड़ी के हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया के खिलाफ अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, लूट, नकबजनी डकैती जैसे मामले शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशानुसार आगे भी बदमाशों के ऐसे ही जुलूस निकाले जाएंगे जिससे अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा होगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जाना पड़ा दिल्ली, राजस्थान सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप