BJP Candidate List: अलवर से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को दिया टिकट, जानें- अब तक कैसा रहा सियासी सफर
Alwar Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अलवर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मैदान में उतार दिया है. भूपेंद्र यादव अजमेर के रहने वाले है. दो बार से लगातार बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रहे हैं. वर्ष 2012 में पहली बार उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था. फिर दोबारा वर्ष 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा था. मगर, इस बार उन्हें अलवर लोकसभा सीट से पार्टी ने मैदान में उतार दिया है.
अलवर के सांसद रहे बाबा बालक नाथ राजस्थान में विधान सभा के सदस्य बन गए हैं. यादव बाहुल्य सीट अलवर पर बीजेपी ने यादव को ही मैदान में उतारा है. पिछले कई सालों से बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम चुके हैं. भूपेंद्र यादव का जन्म अजमेर में 30 जून 1969 को हुआ था. उनके पिता का नाम कदम सिंह और माता का नाम संतरा देवी था.
राज्यसभा का कार्यकाल
अजमेर में 191-सी-II कुन्दन नगर में रहते हैं. उन्होंने बीए (ऑनर्स), एलएल बी की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय अजमेर से की है. वर्ष 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए. उसके बाद उन्हें अधीनस्थ विधान समिति सदस्य, कार्मिक लोक शिकायत और कानून और न्याय संबंधी समिति का सदस्य बनाया गया था. जून-नवंबर 2012 में लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक के सदस्य बने जबकि उसके पहले 2011 पर राज्य सभा की चयन समिति के सदस्य रहे हैं. सितंबर 2017 से मई 2019 तक कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति के अध्यक्ष रहे हैं. वर्ष 2018 में भूपेंद्र यादव को दूसरी बार राज्यसभा भेजा गया. गृह मामलों की समिति और वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया था. वर्ष 2021 में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाये गए.
ये जिम्मेदारी भी रही
वर्ष 2000-2009 से अखिल भारतीय वकील संगठन (अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद) के महासचिव, वर्ष 2014 में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बने और बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रभारी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jyoti Mirdha: कांग्रेस से बीजेपी में आईं ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने इस सीट से दिया टिकट, जानें उनके बारे में