Agnipath Scheme Protest: राजस्थान में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, जयपुर-दिल्ली हाईवे किया जाम
Agnipath Protest Rajasthan:राजस्थान में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारी युवाओं ने अलवर जिले में जयपुर-दिल्ली हाइवे जाम कर दिया.
Rajasthan Agnipath Protest: सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के कई हिस्सों में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. कुछ प्रदर्शनकारियों ने अलवर जिले में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया. पुलिस के अनुसार, जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी युवाओं को तितर-बितर करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए. केंद्र की योजना का विरोध कर रहे युवा बहरोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गए और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
पुलिस ने कहा कि राजमार्ग करीब 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा और उसके बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया. इसी तरह का प्रदर्शन झुंझुनू में भी हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने चिड़ावा में एक सड़क मार्ग और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. इस योजना के खिलाफ युवाओं ने जयपुर और जोधपुर में भी प्रदर्शन किया.
हाल ही में राजस्थान के कोटा में कुछ युवाओं ने इस योजना का समर्थन भी किया और इसे लेकर एक रैली भी निकाली. हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकालते हुए युवाओं ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि 4 साल में जब उसे 24 लाख रुपये मिलेंगे तो उसके परिवार वाले भी उस पर गर्व करेंगे. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कई जगह सरकारी बसों में आग लगाई गई है. इसके अलावा ट्रेन की बोगियों में आग लगाने के साथ-साथ पुलिस के साथ भी झड़प हुई. इस प्रदर्शन की शुरुआत सबसे पहले बिहार से हुई थी जो अब कई राज्यों में फैल चुका है.