Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में 16 साल की मूक-बधिर बालिका के साथ 11 जनवरी को हुई बर्बरता के मामले में पुलिस आज भी खाली हाथ है. इस घटना के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने धरने प्रदर्शन किए. राज्य सरकार पर हमला बोला तो कई नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई. इस मामले में दिन-प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट का रूप देकर पल्ला झाड़ने में लगी है. 


क्या है मामला
पीड़ित के साथ हुई बर्बरता की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद सनसनीखेज चौका देने वाला खुलासा हुआ है. दो दिन पहले मिली पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट में पीड़िता के सलवार पर सीमन मिला है. पुलिस जांच का हवाला देते हुए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. दो दिन पहले अलवर पुलिस को रिपोर्ट मिल चुकी है. अलवर पुलिस संदीप गांव के सैंपल लेकर को भेजें कि ताकि उनका डीएनए टेस्ट कर पता लगाया जा सके कि पीड़िता के सलवार पर मिला सीमन किसका है. सलवार पर सीमन मिलने की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं. जिससे पता चले कि ये सलवार पर पहले से ही था या फिर बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ. मौके पर मिले आपत्तिजनक चीजों में जो सीमन मिला था उसका मिलान किशोरी के सलवार पर मिले सीमन से नहीं हुआ. है.


एसपी ने दी सफाई
अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा, "अलवर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जल्दबाजी में किसी तरह के फैसले पर नहीं पहुंचकर पूर्ण जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. कानून का यह सिद्धांत है कि न्याय करते समय किसी भी बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए फिर चाहे कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में कितने ही गुनहगार छूट क्यों ना जाए. अभी कुछ रिपोर्ट और भी आनी बाकी है जिसके बाद इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर ही आगे जांच की जाएगी."  


क्या है संदेह 
घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी में नाबालिक अकेली निकलती दिख रही है. उसके ठीक आधे घंटे बाद नाबालिक मूक-बधिर लहूलुहान हालत में मौके पर पड़ी मिली जिसको लेकर पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. एक फूड डिलीवरी बॉय व कुछ संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. मुक-बधिर नाबालिग का ब्लड सैंपल में ड्रग्स नहीं मिले हैं. शरीर पर खून, सलवार पर खून और मिट्टी लगी थी. घटनास्थल से मिट्टी के सैंपल की रिपोर्ट भी एक सप्ताह पहले आ चुकी है. इसमें सामने आया है कि बालिका के शरीर पर लगी मिट्ट घटनास्थल की ही थी. पुलिस को अंदेशा था कि बालिका को संभवत है किसी गाड़ी की चपेट में आने के बाद दुर्घटना हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Covid-19 Guidelines: राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस


Rajasthan Corona Guidelines: घटने लगे कोरोना केस तो राजस्थान सरकार ने कम की सख्ती, जानिए क्या हैं नए नियम ?