Alwar News: राजस्थान के अलवर (Alwar) मालाखेड़ा पुलिस थाना इलाके के अलवर-जयपुर कुशालगढ़ सड़क मार्ग पर रोडवेज की बस और ईट से भरे हुए ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और जबकि 23 सवारियां घायल हो गई. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बस के नीचे से निकाला गया. फिलहाल कई लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें निजी वाहन तथा एंबुलेंस से अलवर ले जाया गया है.


घायलों को निजी एंबुलेंस से अलवर भेजा गया है


वहीं घटना की सूचना के बाद अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग हरित, तहसीलदार मालाखेड़ा दिनेश चंद यादव, क्षेत्र के पटवारी कानूनन सहित बड़ी संख्या में लोग  मौके पर पहुंचे. सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम सैनी, हीरालाल सैनी, सीताराम सैनी सहित आसपास के होटल ढाबे वाले बड़ी संख्या में सहयोग करने के लिए दौड़ पड़े और घायलों को निजी वाहन से एंबुलेंस से अलवर भेजा गया है. उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग ने बताया कि घायलों को उचित उपचार के लिए निजी एंबुलेंस से अलवर भेजा गया है.  


कैसे हुई बस और ट्रैक्टर की टक्कर


बता दें कि राजस्थान रोडवेज की बस शाम को अलवर से रवाना हुई थी तथा ईट से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आ रहा था. इसी दौरान बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी  कि बस के आगे वाले शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए और करीब 23 सवारी बुरी तरह घायल हो गई. घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से अलवर भेजा गया है. वहीं  मौके पर मौजूद लोगों ने बताया रोडवेज बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है. ट्रैक्टर के ड्राइवर के दोनों पैर चकनाचूर हो गए हैं तथा उसके साथ बैठा हुआ व्यक्ति भी बुरी तरह घायल है. इन सब को इलाज के लिए अलवर भेजा गया है. वहीं रोडवेज बस में बैठे हुए लोग बेहोशी की हालत में देखे गए और बहुत बुरी तरह से घबराए हुए नजर आए.


ट्रैक्टर चालक और बस ड्राइवर दोनों स्पीड में चला रहे थे वाहन


उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग हरित ने बताया कि रोडवेज बस का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है. ड्राइवर साइड भी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई है. फिलहाल सभी गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलवर भेजा गया है. वहीं बस में सवार घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर और बस ड्राइवर दोनों स्पीड में चला रहे थे और, एक-दूसरे को साइड देने की सोच रहे थे, तभी दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया.


घायलों ने बताया दोनों ड्राइवर की थी लापरवाही
 बस में सवार के एक घायल ने बताया कि दोनों के ड्राइवर स्पीड में बस चला रहे थे. दोनेां की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.  घायल युवक ने बताया कि बस में काफी भीड़ थी.  वह पीछे की तरफ खड़ा था. जैसे ही टक्कर हुई वह आगे की तरफ जाकर गिरा. युवक ने बताया कि सीट पर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हुए. इस दुर्घटना में रोडवेज बस चालक रामगढ़ के फूटी निवासी महेश पुत्र हरी सिंह व अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत अशोका टॉकीज निवासी गुड्डी पत्नी दिनेश प्रजापत की मौत हो गई एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है.


Dausa Water Crisis: दौसा में पाली की तर्ज पर वाटर ट्रेन के माध्यम से मिले पानी, सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मांग


ये लोग हुए हैं घायल


घायलों में मौजपुर निवासी स्वतंत्र ,बगड़ राजपूत निवासी अंजना और कमलेश, अलवर निवासी संजय, रामकिशोर ,बगड़ राजपूत निवासी बुध सिंह, केरवाड़ी मालाखेड़ा निवासी राजेश, मालवीय नगर अलवर निवासी गुड्डी मीणा, थानागाजी निवासी अभेरी, मालवीय नगर निवासी विजेंद्र और बंसी , भडोडी मालाखेड़ा निवासी बाबूराम ,नगर भरतपुर निवासी लेखराज अलवर निवासी बलराम ,गुलपाड़ा नगर भरतपुर निवासी इमरान ,साधन का बास निवासी राम  प्रसाद, तिजारा निवासी रश्मि, रमेश चंद तथा बनवारी पवन और वीरेंद्र घायल हो गए


दुर्घटना में तीन की हुई मौत दो ही हालत गंभीर


इस दुर्घटना की सूचना के बाद अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सरकारी और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि एडीएम और एडिशनल एसपी हॉस्पिटल में घायलों का उपचार कराने में लगे हुए हैं और अस्पताल में उपचार की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सूचना के आधार पर तीन लोगों की मौत हुई है और 2 लोग सीरियस हैं उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया है. बाकी का अलवर के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: वसुंधरा राजे का अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत हिन्दू त्योहारों पर लग रहे प्रतिबंध