Alwar Land Dispute: अलवर जिले के नौगावा तहसील में जमीन विवाद का मामला देखा गया. यहां अदालत के फैसले को ताख पर रखकर लोग खुद फैसला करते दिखाई दे रहे हैं. इस जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच आपस मे खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी ,फरसी और  कुल्हाड़ी से लेकर तलवार चली, जिसमें दोनों पक्षो के 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 


घायलों को नोगांवा से अलवर सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान 2 की मौत हो गई. इस झगड़े के दौरान ब्रजेश और मंगतू नामक दो लोगों की मौत हो गयी. इस मामले पुलिस अभी वीडियो के आधार पर अनुसंधान में जुटी है.


कोर्ट का फैसला आने के बाद भी नहीं थमा विवाद, आक्रामक हुए लोग


प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर काफी समय से एक हीं परिवार के दो पक्षो के बीच विवाद चल रहा था. एक पक्ष की तरफ से जमीन पर कोर्ट से स्टे लिया हुआ था. लेकिन कोर्ट ने फैसला दूसरे पक्ष के हक़ मे दिया था.


सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दूसरा पक्ष जमीन के जुताई के लिए खेत पर गया था. तभी वहाँ दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडो व फरसी से हमला कर दिया.


हमले मे 16 लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पहुंची और गंभीर घायलो को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा लेकर आई. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया. वहीं एसपी आनन्द शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस अभी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी.


ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में टॉपर को मिले 20 फीसदी नंबर! शिकायत पर सुनवाई नहीं, छात्र नेता ने मुंडवा लिया सिर