Rajasthan News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. घटना रविवार रात 2 बजकर 26 मिनट की है. सोमवार की सुबह पता चलने पर इलाके में तनाव फैल गया. दलित समाज के लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. विरोध में उन्होंने आंबेडकर चौक को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. नगर पालिका की अग्निशमन गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गयी. लोगों का आक्रोश देख नगर पालिका कर्मचारियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए. भीमराव आंबेडकर पार्क में दलित समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्त किया जायेगा.
कामां में दूसरी बार टूटी आंबेडकर की मूर्ति
प्रदर्शन की वजह से आज बस स्टैंड के आसपास की दुकानें भी नहीं खुलीं. विधायक नौक्षम चौधरी ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एएसपी कामां, सर्किल अधिकारी, एसएचओ मौके पर कैंप किये हुए हैं. आरोपियों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जायेगी.
मुंह पर कपड़े बांधे युवक सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में युवक पत्थर से मूर्ति की उंगली तोड़ते हुए कैद हुआ है. आरोपी आंबेडकर की मूर्ति तोड़ते समय मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है. बता दें कि आंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की दूसरी बार घटना हुई है. 21- 22 अगस्त की रात को भी असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर पार्क में लगी खंडित कर दिया था. घटना के बाद प्रशासन की तरफ से आंबेडकर पार्क में नई प्रतिमा लगायी गयी थी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: राजस्थान में नए जिलों पर सियासी तकरार तेज, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- 'यह सब...'