Petrol Diesel Shortage in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कमी से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. हालात ये है कि लोगों को पेट्रोल डीजल हासिल करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जयपुर में पेट्रोल डीजल के लिए लोगों की पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ लग गई. पेट्रोल डीजल की कमी की बात सुनते ही पेट्रोल पंप पर लोग गाड़ियां लेकर पहुंच गए. कई लोग पेट्रोल डीजल स्टोर करने के लिए केन भी भरवा कर ले जाते दिखे. राजस्थान में पेट्रोल डीजल की सप्लाई देश की पांच बड़ी कंपनियां करती हैं. कुल 6028 पेट्रोल डीजल पंप में 2285 आईओसी, 1511 एचपीसीएल, 1203 बीपीसीएल, 110 रिलायंस और 919 एस्सार के हैं.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बिक्री
डीजल-रोजाना 1.10 करोड़ लीटर
सालाना- 400 करोड़ लीटर
पेट्रोल-रोजाना 23 लाख लीटर
सालाना -85 करोड़ लीटर
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ही डिमांड के अनुपात में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं कर रही हैं. हालात ये हो गए हैं कि दोनों कंपनियों के पेट्रोल पंप ड्राई होने लगे हैं. भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप ड्राई होने की खबर फैलते ही आईओसीएल के पंप पर भारी भीड़ दिखना शुरू हो गई.
देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया है. उम्मीद बनी थी कि महंगाई पर रोक लगेगी. मोदी सरकार की ग्राहकों को दी गई बड़ी राहत से जनता को दूसरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह रूधिया ने बताया कि रिलायंस और एस्सार के 1029 पेट्रोल पंप पहले ही बंद हो चुके हैं. रिलायंस के पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल की दो से तीन प्रतिशत सप्लाई की जाती थी. पहले कंपनियां क्रेडिट देती थीं, अब पेमेंट मोड को भी अचानक बदल दिया है.
डिपो का समय भी बदल दिया गया है. सप्लाई पूरी नहीं होने के पीछे पेट्रोलियम कंपनियां एडवांस पेमेंट देने वालों को ही माल दे रही हैं. बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप ड्राई होने की बात को कंपनी अधिकारी नकार रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि पेमेंट मोड को बदले जाने से अव्यवस्था हो रही है.
कंपनी एडवांस पेमेंट पर काम कर रही है. पहले भी एडवांस पेमेंट मोड पर ही काम करते थे लेकिन बीच के दौर में क्रेडिट देना शुरू किया था. कर सिस्टम को बंद कर दिया गया है. कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव विकास सिंह ने दावा किया है कि ऐसा कोई भी पेट्रोल पंप नहीं है जिसने पेमेंट कर दिया हो और उसको माल नहीं दिया जा रहा है.
देश में पेट्रोल डीजल की किल्लत को लेकर अब एक और अफवाह भी शुरू हो गई है. पेट्रोल डीजल की कमी के मामले को बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है. नूपुर शर्मा के बयान से खाड़ी देश नाराज हो गए और खाड़ी देशों से अब भारत को पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है. इसलिए पेट्रोल डीजल की राजस्थान में किल्लत हो रही है.
Alwar News: भरतपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, अलवर CGST के दो अधिकारियों को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा