Amul Milk Price Hike: देशभर में तेजी से बढ़ रही इस महंगाई के बीच अब आम आदमी को एक और झटका लगा है. दरअसल अमूल ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद अब ग्राहकों को महंगे भाव में अमूल दूध खरीदना होगा. आइए जानते हैं कंपनी ने दूध के दाम पर कितने रुपये का इजाफा किया है.


आज से लागू हुईं नई दरें
देश में सबसे बड़े डेरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. यह बड़ी हुई नई कीमतें एक मार्च 2022 यानि आज से देशभर में लागू हो चुकी हैं. आज से अमूल दूध पर दो रुपये प्रति लीटर अधिक कीमत ग्राहकों से ली जा रही है. अमूल आउटलेट व काउंटर पर दूध की कीमत बढ़ने को लेकर जानकारी दी गई है, जिससे कि ग्राहक को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.


दो रुपये बढ़ी कीमत
जोधपुर अमूल दूध आउटलेट के मालिक ने बताया कि अचानक दो रुपये कीमत बढ़ा दी गई है, जिसको लेकर हमें ग्राहकों को भी समझाना पड़ रहा है. फिर भी ग्राहकों के सामने दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होने के कारण दूध महंगा होने के बावजूद भी अमूल दूध खरीद रहे हैं.


'बिगड़ गया घर का बजट'
वहीं दूध पर दाम बढ़ने पर ग्राहकों ने कहा, "अचानक दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिससे घर का बजट बिगड़ गया है. ग्राहकों ने कहा कि पहले ही काफी महंगाई है और इस तरह से कीमत बढ़ाना हमारे लिए तो नुकसान ही है. महंगाई के कारण पहले भी हालत खराब है और इसमें अब दूध में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है."


अमूल दूध            पुरानी कीमत       नई कीमत   


अमूल गोल्ड          57/-liter          59/-liter                      
अमूल ताजा          45/-liter          47/-liter


'इसलिए बढ़ाई कीमत'
अमूल ने अपने सभी मिल्क उत्पादों अमूल गोल्ड अमूल शक्ति और अमूल ताजा की कीमतों में बढ़ोतरी की है. बढ़े हुए दाम पूरे देश में आज एक मार्च से लागू हो चुके हैं. कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन व पशु आहार की कीमत की लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 


पहले भी बढ़े दाम
गौरतलब है कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देश भर में सभी बाजारों में अमूल दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) को-ऑपरेटिव संगठन है जो अमूल ब्रांड नेम से दूध और डेरी प्रोडक्ट बेचती है. मौजूदा वित्त वर्ष में यह दूसरी बार अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इससे पहले जून 2021 में अमूल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.


ये भी पढ़ें


Russia Ukraine War में फंसे छात्रों के लिए राजस्थान सरकार ने उठाए कदम, लिए गए ये फैसले


Russia Ukraine War: यूक्रेन के खरकीव में भारतीय छात्र की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख