Bhilwara News:पत्नी ने धोकर सुखाई 400 रुपये की शर्ट हुई चोरी तो पति पहुंचा थाने, पुलिस से लगाई ढूंढने की गुहार
रामगढ़ गांव के विजय कुमार ने एफआईआर में अपने घर के बरामदे में धोकर सुखाने के बाद उसके चोरी होने की शिकायत की है.
Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले (Bhilwara District) के जाहजपुर थाने में 400 की शर्ट चोरी के मामले में अनोखी प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में शर्ट मालिक ने अपने घर के बरामदे में धोकर सुखाने के बाद उसके चोरी होने की शिकायत की है. अब पुलिस के लिए चुनौती के साथ ₹400की सफेद शर्ट ढूंढना भी मुश्किल काम हो गया है.
रामगढ़ गांव के विजय कुमार मीणा ने पुलिस स्टेशन पर एफआईआर कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को उनकी पत्नी अनमोल देवी ने सुबह 9:30 बजेघर के बरामदे के तार पर सफेद रंग की चौकड़ीदार शर्ट और जींस का पेंट धोकर सुखाया था. उन्होंने आगे बताया कि जब शाम को उनकी पत्नी कपड़े लेने गई तो जींस पेंट थी लेकिन शर्ट गायब थी. पत्नी ने आसपास के इलाके में भी पूछताछ की, लेकिन शर्ट का कोई पता नहीं चला. शर्ट की कीमत करीब 400 रुपये थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया.
तंत्र मंत्र का शक
भीलवाड़ा के जहाजपुर पुलिस स्टेशन मे ₹400 टी-शर्ट चोरी होने की अनूठी एफआईआर सामने आई है. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर को जांच के दायरे में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.रामगढ़ गांव के विजय कुमार मीणा ने एफआईआर में लिखा है कि मेरे शर्ट की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की कार्रवाई करें. आज ही सिर्फ शर्त की चोरी हुई है, कल को मेरे घर का अन्य सामान भी चोरी हो सकता है, मुझ पर अनिष्ट की आशंका बनी रहती है मेरी शर्ट बरामद की जाए. विजय कुमार ने तंत्र-मंत्र करने का भी शक जताया है. उनका कहना है कि चोरी हुए शर्त से कोई उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.
FIR सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
जहाजपुर थाना अधिकारी दुली चंद गुर्जर के लिए यह चोरी एक बड़ा टास्क बन गई है. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने फिलहाल इस FIR को जांच में रखा है. 400 रुपये की सफेद शर्ट चोरी की FIR सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. विजय कुमार मीणा के FIR मे लिखा है कि आज शर्ट गई कल को सामान भी चोरी हो सकता है, मेरी शर्ट की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई करें. आज तो केवल शर्ट ही चोरी हुई है. कल को मेरे घर के अन्य सामान भी चोरी हो सकते हैं. मेरी शर्ट को बरामद किया जाए.
यह भी पढ़ेंः