(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan and MP weather-pollution report: राजस्थान में शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार, मध्य प्रदेश में भी पड़ेगी जबरदस्त ठंड
शनिवार से उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में धूप निकली लेकिन इसके बावजूद ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अब रात के पारे में और गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.
Rajasthan and MP weather-pollution report today: राजस्थान और मध्य प्रदेश में इन दिनों धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. ऐसे में शीतलहर की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कुछ जगहों पर सर्दी तेजी से बढ़ रही है और पारा 5 के नीचे पहुंच गया है.
शनिवार से राजस्थान में शीतलहर
शनिवार से उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है. पिछले दिनों चूरू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया था. वहीं आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि सीकर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दूसरी तरफ जयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इन सभी जगहों पर मौसम साफ रहेगा. राजस्थान के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक है.
मध्य प्रदेश में भी गिरने लगा है पारा
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है. मंगलवार की रात ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को धूप निकली लेकिन इसके बावजूद ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अब रात के पारे में और गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में एक ही रात में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार की रात भोपाल में तापमान 12.5, इंदौर में 14.1, जबलपुर में 13.5 और ग्वालियर में 8 डिग्री दर्ज किया गया. आज भोपाल में मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं ग्वालियर में मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ सकती है काफी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में आने वाले दिनों में बर्फ पड़ेगी. इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. पारे में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी हो सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काफी ठंड पड़ सकती है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है.
ये भी पढ़ें-