Jalore News: राजस्थान में ACB ने दबोचे कई रिश्वतखोर कर्मचारी, जालोर में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए क्लर्क गिरफ्तार
Jalore News: राजस्थान के जालोर में ACB ने सरनाऊ पंचायत समिति के जूनियर अस्सिटेंट कम कैशियर श्रवण कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्लर्क को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप गिरफ्तार किया है. जालोर जिले के सरनाऊ में ACB ने सरनाऊ पंचायत समिति के जूनियर अस्सिटेंट कम कैशियर श्रवण कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये रिश्वत बकाया बिल को क्लियर करने के लिए मांगी गई थी.
ACB के डीआइजी कैलाश बिश्नोई के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने जालौर में सांचौर तहसील की सरनाऊ पंचायत समिति में कुछ सिविल काम किए थे. प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद उन्होंने अपने 42 लाख रुपये के बिलों के भुगतान के लिए क्लर्क श्रवण गोयल से संपर्क किया. लेकिन क्लर्क ने बिलों को मंजूरी देने के लिए कमीशन की मांगी. क्लर्क ने बिलों को मंजूर करने के लिए एक दलाल रिड़मल राम के जरिए कमीशन के तौर पर 11.34 लाख रुपये की मांग की थी.
रिश्वतखोरी के आरोप में एसएचओ गिरफ्तार
वहीं इस बड़ी कार्रवाई के अलावा बांसवाड़ा में एक एसएचओ को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में दबोचा है. डूंगरपुर इलाके में रामसगड़ा में एसएचओ को 52 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया गया है जबकि आरोपी ने एक लाख रुपये की डिमांड रखी थी. दरअसल शिकायतकर्ता के परिवार पर लगे एक केस को खत्म करने की एवज में एसएचओ ने ये रकम मांगी थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और पूरी जानकारी दे दी.
Rajasthan Politics: जानें- किसने कहा हिंदुओं के साथ औरंगजेब से भी बदतर व्यवहार कर रही है गहलोत सरकार
जैसलमेर में घूस के आरोपी दो कर्मचारी गिरफ्तार
वहीं इसके अलावा जैसलमेर की भनियाना पंचायत समिति के दो कर्मचारियों को भी रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है. क्लर्क सीताराम यादव और क्लर्क अरशद खान को भी बीस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Rajasthan Diwas: राजस्थान दिवस के उत्सव में लोक कलाकारों का जोश हाई, किए गए हैं भव्य इंतजाम