Rajasthan Anti Corruption Bureau: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अजमेर (Ajmer) में पुलिस वृत्ताधिकारी (दरगाह) के रीडर सहित 3 लोगों को रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है. ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि दल ने आरोपी रीडर और हेड कांस्टेबल भागचंद रावत, वकील मनीष शर्मा और कुशाल सिंह को शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रविवार रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया.


मांगी जा रही थी 3 लाख की रिश्वत 
परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस थाना गंज में दर्ज प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट लगाने की एवज में भागचंद रावत और मनीष शर्मा 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर रविवार रात तीनों आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है. एसीबी की तरफ से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच होगी. 


एक्टिव है एसीबी की टीम 
बता दें कि, हाल ही में एसीबी की टीम ने बूंदी में एक आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया था. एसीबी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया थी कि, शिकायतकर्ता अपने साझेदार की लाइसेंसी शराब बिक्री की दुकान संभालता है और आरोपी आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार उसे और उसके सेल्समेन को झूठे मामले में नहीं फंसाने के एवज में हर महीने 6 हजार रुपये के अलावा अतिरिक्त 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान करता था.


ये भी पढ़ें:


डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा


अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन