Rajasthan Jaipur Anti-encroachment: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार (15 जुलाई) से जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के 11 सड़कों से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा को चिह्नित कर बुलडोजर चलाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई होगी.


दरअसल, जयपुर में लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जे और अतिक्रमण को देखते हुए 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा और अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है.


कहां से कहां तक हटेगा अतिक्रमण-



  • आज गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई होगी.

  • इसके बाद मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड़ तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. 

  • इसके बाद जयपुरिया अस्पताल से एस.एल. मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे, नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद गर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड़, घूणी से दिल्ली रोड़, ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद सांगानेर सर्किल से चौरडिया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद झारखण्ड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड़ से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.

  • इसके बाद एस.एम.एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के.लोन.से बांगड़ हॉस्पिटल और गोपालपुरा बाईपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.



ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत की कॉल रिकॉर्डिंग के खुलासे पर भड़के मदन दिलावर, कहा- 'वह दुनिया के सबसे...'