Kota News: देश की सेवा के लिए अग्निवीर के माध्यम से हो रही भर्ती प्रक्रिया राजस्थान के कोटा शहर में आयोजित की गई, जिसमें अनुशासन का अनूठा नजारा देखने को मिला, 73 हजार से अधिक युवा कोटा आए और सेना में जाकर देश सेवा करने के लिए अपनी किस्मत को आजमाया. पूरा शहर अपना काम करता रहा और रातभर सेना में युवाओं की भर्ती की प्रक्रिया चलती रही. ऐसे में अब सेना भर्ती कार्यालय कोटा सेना में युवाओं को सेना भर्ती के प्रति जागरूकता के लिए अभियान जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों संगोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को अग्निवीर एवं अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे.
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि शहर के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में पिछले 16 दिनों तक चली अग्निवीर रैली में 17 जिलों के उम्मीदवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जिसमें 73855 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवा कर देश सेवा में समर्पित होने के लिए विभिन्न स्तर की परीक्षा में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 577 उम्मीदवारों में सफलता प्राप्त की है.
एक दशक बाद हुई भर्ती
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि कोटा शहर में करीब एक दशक बाद हुई इस भर्ती को सफल बनाने में अध्यापकों, प्रशासन, पुलिस के सहयोग की सेना के साथ उम्मीदवारों के अभिभावकों ने तारीफ कर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों में कोटा भर्ती दफ्तर द्वारा सेना भर्ती के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसका आगाज कोटा जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्य की संगोष्ठी से किया गया. कोटा भर्ती दफ्तर की टीम जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर अन्य जिलों में भी संगोष्ठी का आयोजन करेगी.
- मेडिकल रिव्यु में फिट 8 से 12 दिसम्बर बुलाएं
मेडिकल रिव्यू में फिट हुए उम्मीदवार 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच निर्धारित दिवस में प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक अपना लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सेना भर्ती कार्यालय कोटा भर्ती दफ्तर से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये उम्मीदवार अभी 15 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा में अपनी किस्मत आजमा सकेंगे.