Rajasthan Asembly Election 2023: राजस्थान में आगमी विधानसभा चुनाव के नामांकन की सोमवार (छह नवंबर) को आखरी तारीख है.अंतिम दिन कई सियासी मुद्दों पर उठा पटक देखने को मिलेगी.इसमें सबसे बड़ी उठा पटक मेवाड़ (Mewar) की राजधानी रही चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले की दो विधानसभाओं में देखने को मिलेगी. यहां दोनों ही प्रमुख पार्टियां कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में दो फाड़ हो गई है. क्योंकि यहां दोनों ही पार्टियों में से एक पार्टी (बीजेपी) के पूर्व विधायक और एक पार्टी (कांग्रेस) के पिछले चुनाव के प्रत्याशी बागी होकर अपना नामांकन भेरेंगे.
दोनों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़ी सभा और बड़ी रैली का आयोजन भी किया है. सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत भी हो गई है. हम जिन दो सीटों की बात कर रहे हैं, वो हैं चित्तौड़गढ़ जिले की चित्तौड़गढ़ और कपासन विधानसभा सीट.खास बात यह है कि इन दोनों ही सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. यहां से बीजेपी और कांग्रेस से बागी होने वालों में एक भगवा दल के पूर्व विधायक और एक कांग्रेस के पूर्व विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं. बता दें चित्तौड़गढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं. वो रैली के बाद सभा कर अपना नामांकन भरेंगे.
आनंदीराम आरएलपी में शामिल आज भरेंगे नामंकन
वहीं जिले की ही कपासन विधानसभा सीट से पिछली बार करीब 7000 वोट से हारे कांग्रेस के प्रत्याशी आनंदीराम आरएलपी में शामिल हो गए हैं. वह भी सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. साथ ही चित्तौड़गढ़ में दोनों ही प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाएंगे. चित्तौड़गढ़ में चर्चाएं हैं कि टिकट घोषणा के बाद बीजेपी देशाध्यक्ष सीपी जोशी एक भी बार यहां नहीं पहुंचे.
इस दौरान आक्या बैठकें कर कार्यकर्ताओं से लगातार बात करते रहे और विरोध करते रहे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी रहे आनंदी राम से भी पार्टी का कोई पदादिधारी मिलने कोई नहीं आया. इसके बाद आनंदिराम आरएलपी में शामिल हो गए.