RPSC Paper Leak: राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद ही कांग्रेस सरकार कटघरे में है. विपक्ष के नेता और बेरोजगार युवा लगातार सरकार को टारगेट कर रहे हैं. सरकार ने बीते डेढ़ साल के दौरान करीब 1.30 करोड़ युवाओं से परीक्षा शुल्क के नाम पर करीब 400 करोड़ रुपए वसूल किए हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड ने 28 बड़ी परीक्षाओं में आवेदन करने वालों से यह मोटी रकम वसूल की है. इसके बावजूद पेपर लीक होने के कारण सरकार कई परीक्षाओं के संचालन में फेल हो गई. सरकार की दोनों बड़ी एजेंसियां विवादों में आ गईं. अब पेपर लीक मामलों को लेकर नौकरी के इंतजार में बैठे बेरोजगार युवाओं में आक्रोश पनप रहा है.


बेरोजगार युवा एकीकृत महासंघ की मांगें
प्रदेश में सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं में पेपर लीक होने से बेरोजगार युवा एकीकृत महासंघ में आक्रोश व्याप्त है. संघ का कहना है कि प्रदेश में हुई अधिकांश भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुआ है. हाल ही में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद युवाओं ने इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग की. संघ की मांग है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. इस मामले में दोषी लोगों की संपत्ति जब्त करें और उनके घरों पर बुलडोजर चलवाएं. आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करें. संघ ने रीट मामले में गठित व्यास कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग भी की है.


गहलोत के कार्यकाल में कब हुए पेपर लीक?
सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कांग्रेस (Congress) सरकार के शासनकाल में बार-बार पेपर रद्द क्यों हो रहे हैं? सवालों से तय है कि पेपर लीक का मामला शांत होने वाला नहीं है. बीजेपी (BJP) इस मसले को भुनाने के लिए इसे विधानसभा चुनाव तक जिंदा रखने का प्रयास कर रही है. हालांकि, आउट हुए पेपर की परीक्षा जनवरी में पुन: आयोजित होगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बीजेपी के लिए इसे मुद्दा बनाए रखना संभव नहीं होगा. आइए, हम आपको बताते हैं कि पिछले चार साल में कब-कब हुए आरपीएसी के पेपर लीक.


कब कब हुए पेपर लीक-
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018, 11 मार्च को लीक हुआ और 17 मार्च को परीक्षा रद्द की.
- लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 29 दिसंबर 2019 को हुआ और पेपर लीक होने के चलते रद्द किया.
- JEN सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 6 दिसंबर 2020 को हुआ था जिसे एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने रद्द कर दिया.
- रीट लेवल 2 परीक्षा 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को आयोजित की गई थी. यह पर्चा भी लीक हो गया और करीब 4 माह बाद सरकार ने पेपर लीक मानते हुए रद्द कर दिया.
- बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा 2022 ऑनलाइन हुई थी. इस परीक्षा में पेपर लीक को लेकर काफी बवाल मचा था. इसमें 6 केंद्रों की परीक्षा रद्द हुई थी.
- राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 14 मई 2022 को हुआ था. दूसरी पारी का पेपर वायरल होने पर इसे रद्द कर पुन: परीक्षा आयोजित की.
- वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन राजस्थान चयन बोर्ड ने 12 नवंबर 2022 को किया था, लेकिन पेपर के विकल्प सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से इस पारी की परीक्षा को बोर्ड ने रद्द किया.  
- हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक होने के बाद रद्द किया.
- सेकंड ग्रेड 2022 का पेपर भी लीक होने की वजह से रद्द हुआ था.
- मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करते हुए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन करवाया.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है तापमान, जानिए कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम