Rajasthan: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानिए कैसे और क्या-क्या मिलता है फायदा
प्रदेश के वे सभी परिवार जिनका योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या बीमा अवधि खत्म हो गई है 31 मई 2022 तक 850 रूपये में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से पंजीकरण करवा सकते हैं.
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में फिर से नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब प्रदेश के वे सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है 31 मई 2022 तक 850 रूपये में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से अपना और अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते हैं.
क्या है चिरंजीवी योजना
चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance), और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर परिवार को चिरंजीवी योजना से जुडने की अपील की है ताकि बीमार या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे.
इन महंगे इलाज की सुविधा
आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए अब लीवर, हार्ट, किडनी, बोनमेरो ट्रांसप्लांट, कॉकलियर इम्प्लांट, नी रिप्लेसमेंड (knee Replacement), हिप रिप्लेसमेंट (Hip Replacement) जैसे महंगे इलाज भी योजना में अब निःशुल्क उपलब्ध हैं. इन नए इलाज के जुड़ने के साथ ही अब योजना में पैकेजेज भी 1597 से बढ़कर 1633 हो गए हैं. योजना से अब तक प्रदेश के 13 लाख से अधिक लोग निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं. प्रदेश के लोगों को उनके घरों के पास ही गुणवत्तापूर्ण इलाज निःशुल्क मिले इसके लिए योजना से प्राइवेट अस्पतालों को लगातार जोड़ा जा रहा है. योजना से अब तक प्रदेश के 807 सरकारी और 783 निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं.
5 लाख का निशुल्क दुर्घटना बीमा
परिवारों को दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थिति में आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी बीमित परिवार योजना के पात्र लाभार्थी होंगे और बीमित परिवार के सदस्य अथवा सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने या दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आंख की स्थाई पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाएगा.
Rajasthan News: राजस्थान में झील के अंदर बन रहा ओपन थिएटर, जानें पर्यटकों के लिए क्या है खास