Rajasthan Kanwar Yatra: गहलोत सरकार का आदेश, कांवड़ यात्रा में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर रहेगी रोक
Kanwar Yatra Rajasthan: राजस्थान की गहलोत सरकार ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार कांवड़ यात्रा में डीजे और लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.
Rajasthan Kanwar Yatra DJ Ban: सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार कांवड़ यात्रा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे वाली गांड़ियों पर रोक रहेगी. राजस्थान सरकार ने यह आदेश प्रदेश में हो रहीं सांप्रदायिक घटनाओं को देखते हुए लिया है. सरकार ने अब डीजे वाली गाड़ियों को लेकर पुलिस का साफ निर्देश दिए हैं कि सड़क पर अगर ऐसी गाड़ी दिखे तो उसे जब्त किया जाए. इस संबंध में प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जिला कलक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ एक मीटिंग भी की है.
सावन महीने के होनी वाली कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और अब राजस्थान सरकार के अनुसार कांवड़ पदयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर और डीजे नहीं बजाया जा सकेगा. इसके साथ ही प्रदेश में अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा शादी समारोह में रात 10 बजे बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बज सकेगा. सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर किसी वाहन पर लाउडस्पीकर या डीजे लगा हुआ देखा तो वाहन को जब्त करके उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सावन के महीने काफी लोग शिव मंदिरों तक पदयात्रा करते हैं और इस दौरान गाड़ियों में धार्मिक भजन और संगीत बजाया जाता है. इस बार खुफिया विभाग के अनुसार ने सराकर को जानकारी दी है कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर, डीजे बजाने और नारेबाजी करने पर तनाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए सरकार ने कावंड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. हाल ही में राजस्थान के करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा और बारां में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
Alwar News: भाई-बहन के झगड़े में बचाने आए पिता की चली गई जान, सीढ़ियों से गिरने से हुई मौत