Rajasthan Government: राजस्थान के पूर्व डीजीपी एमएल लाठर (IPS ML Lather) को राजस्थान का सूचना आयुक्त बनाया गया है. ये लगातार दूसरे पूर्व डीजीपी हैं, जिन्हें सरकार ने एडजस्ट किया है. इनसे पहले डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के वीआरएस लेने के बाद उन्हें भी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था. अशोक गहलोत सरकार लगातार राजस्थान कैडर के रिटायर हो रहे आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दे रही है.


चर्चा है कि आने वाले दिनों में गहलोत सरकार रिटायर हुए या होने वाले अपने खास अधिकारियों को कहीं न कहीं एडजस्ट करेगी. इस दौड़ में तमाम नाम शामिल हैं. इसी कड़ी में यह नियुक्ति मानी जा रही है. सरकार की नजर सभी जातियों पर है. सरकार किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती है.


कौन हैं एमएल लाठर


राजस्थान में सूचना आयुक्त बनाये गए आईपीएस एमएल लाठर का पूरा नाम मोहन लाल लाठर है. वह राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 10 मई 1961 को हुआ है. एमएल लाठर ने एमएससी की पढ़ाई की है. आईपीएस एमएल लाठर जाट समाज से हैं. राजस्थान जाट महासभा के नेता राजाराम मील के रिश्ते में दामाद भी लगते हैं, पिछले साल इन्हें रिटायरमेंट मिला है. लाठर को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, बार टू पुलिस मैडल फॉर स्पेशल ड्यूटी, ऑपरेशन पराक्रम मैडल सहित कुल 6 पदकों से अलंकृत किया जा चुका है.


कई अहम पदों की संभाली है जिम्मेदारी


राजस्थान के पूर्व डीजीपी एमएल लाठर लाठर सिरोही, दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण और उदयपुर के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं . उप महानिरीक्षक के रूप में बीएसएफ बाड़मेर औऱ बीकानेर, आरएसी, सीआईडी इंटेलीजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में मजबूती से काम किया है. उन्होंने पुलिस आयोजना एवं कल्याण, जयपुर रेंज द्वितीय और आरएसी में महानिरीक्षक पद पर सेवाएं दी है.