Rajasthan News: राजस्थान सरकार के डिजिटल इनोवेशन को लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें- कैसे काम कर रहा सिस्टम
राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और डिजिटल इनोवेशन को राष्ट्रीय स्तर के स्कोच पुरस्कार से नवाजा गया है. यह अवार्ड प्रदेश सरकार की अलग-अलग योजनाओं की श्रेणी में दिया जाता है.
Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Asok Gehlot) की ओर से लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं और डिजिटल इनोवेशन की पूरे देश में चर्चा हो रही है. हर वर्ग इन योजनाओं की सराहना कर रहा है. यही वजह है कि सरकार के डिजिटल इनोवेशन और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला स्कोच पुरस्कार (SKOCH Award) मिला है.
राज्य सरकार के जनकल्याण पोर्टल और ई-मित्र को ई-गवर्नेंस श्रेणी में साल 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड से नवाजा है. राज्य सरकार की ओर से आईटी कमिश्नर आशीष गुप्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी अधिकारी (आईटी) राजेश कुमार सैनी और प्रोजेक्ट ऑफिसर नेहा चौधरी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
600 से ज्यादा सेवाएं हैं ऑनलाइन
जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों और जिलों की वेबसाइट्स का निर्माण किया जाता है, जिससे राज्य सरकार से संबंधित सभी जानकारियां आमजन को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके. वहीं ई-मित्र के माध्यम से राज्य सरकार की 600 से अधिक सेवाएं आमजन को ऑनलाइन उपलब्ध हो रही हैं. ई-गवर्नेंस श्रेणी में ही राज्य सरकार के कार्मिकों के लिए बनाए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म राजकाज को यह अवार्ड दिया है.
पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन
हाउसिंग श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को स्कोच गोल्ड अवार्ड हासिल हुआ है. वहीं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को महिला एवं बाल विकास श्रेणी में स्कोच सिल्वर अवार्ड मिला है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईटी के माध्यम से प्रदेश को एक पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार के इस दिशा में किए गए प्रयासों की देशभर में सराहना हो रही है.
24 घंटे में एक हजार डाउनलोड
राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ‘सुजस मोबाइल एप’ (Sujas App) के प्रति लोगों में जबरदस्त रुझान दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में इस एप को एक हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे हाल ही में लॉन्च किया था. इस ऐप पर प्रतिदिन जारी किए जाने वाले ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज (न्यूज पॉडकास्ट) के साथ विभाग की ओर से प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन, पोस्टर, सुजस मासिक पत्रिका, जिला दर्शन और अन्य संदर्भ सामग्री भी उपलब्ध है.
सुजस एप में डीआईपीआर, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार समेत सोशल मीडिया की सभी लिंक देखे जा सकते हैं. सजावटी और विज्ञापन, प्रकाशन, जिला दर्शन पुस्तिका, मासिक सुजस मैग्जीन भी एप पर उपलब्ध हैं. इस एप को सीएमओ के आईटी सेल प्रभारी राजेश सैनी और उनकी टीम के साथ विभाग के एसीपी मनोज माहेश्वरी ने बनाया है.
यह भी पढ़ें: