Rajasthan Education System: राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Government) ने विधायकों को खुश करने के लिए प्रदेश में सैकड़ों नए कॉलेज की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कॉलेज शुरू भी हो गए है, लेकिन कॉलेज शिक्षक अब भी शिक्षक के लिए तरस रहे हैं. लिहाजा, जिन छात्र - छात्राओं ने कॉलेज में प्रवेश ले लिए हैं, उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. पढ़ाई नहीं होने से छात्र चिंतित है, क्योंकि अब कॉलेज का शिक्षण सत्र समाप्त होने वाला है और परीक्षा नजदीक है. ऐसे में खराब होने की चिंता से परेशान छात्र धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही इन लोगों ने कॉलेज में भी ताला जड़ दिया है.
छात्रा ने शुरू किया प्रदर्शन
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में स्थित कॉलेज में शिक्षकों और संसाधनों की कमी के चलते छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी. इसके साथ ही छात्रों ने नारेबाजी के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया . कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके अलावा संसाधनों की भी कमी है, जिससे पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है .
कॉलेज प्रबंधक सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं . कॉलेज में शिक्षकों की कमी के चलते तालाबंदी करने वाले छात्रों में से एक ने कहा कि हमारे कॉलेज में शिक्षकों की कमी चल रही है और संसाधनों की भी भारी कमी है, जिसके चलते सभी बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है .
छात्रों में बढ़ रहा है रोष
गौरतलब है की राजस्थान में जब से कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी की लड़ाई शुरू हुई है, तभी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों की मांग पर प्रदेश में सैकड़ों नए कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी. इसके साथ ही कई जगह कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं, लेकिन इन कॉलेजों में अब भी शिक्षकों की कमी है, जिससे छात्रों की पढ़ाई नहीं हो रही है.
कॉलेज का सत्र ख़त्म होने वाला है, लेकिन अब भी कई कॉलेज में शिक्षक नहीं है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भरतपुर जिले के नगर कस्बे में छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः 5G in Udaipur: उदयपुर में शरू हुईं 5G इंटरनेट सर्विस, जानिये कहां-कहां चलेगा ये तेज नेटवर्क