Free Smartphones for Women in Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में चिरंजीवी परिवारों की विधवा एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं और सरकारी स्कूलों में दसवीं-बारहवी, उच्च पढ़ाई कर रही जैसे आईटीआई, महाविद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों को पहले चरण में रक्षाबंधन से स्मार्टफोन दिए जाएंगे. चरण में कुल 40 लाख स्मार्टफोन दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके पहले मोबाइल में लगने वाले पार्ट के कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई थी. इसलिए मोबाइल नहीं दिया जा सका था. अब इस बार समय पर दिया जाएगा. इसे महिला वोटर्स पर एक बड़ा दांव माना जा रहा है. 


ये भी बड़ी घोषणाएं
विधायकों को विकास के लिए सालाना मिलने वाले फंड (विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम) का दायरा बढ़ाया गया है. इसमें करवाए जाने वाले कामों की संख्या बढ़ाई गई है. 'प्रशासन गांव के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान' का अगला फेज भी घोषित किया गया. इनकी समय सीमा 31 मार्च से आगे बढ़ाई गई है. इसे देखते हुए एक बड़ा बजट खर्च होगा. 


शिक्षा में बड़ी घोषणा 
राजस्थान विश्व विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नावां में विधि कॉलेज होगा. संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद, चूरू में स्पोर्ट्स स्कूल बनेगा. महिलाओं के लिए बाजारों में पांच सौ सुलभ शौचालय खोले जाएंगे. ढाई सौ की आबादी वाले गांवों पर डामर सड़क और हर विधानसभा में 40 हैंडपंप और 10 टयूबवैल की घोषणा की गई है. इस क्षेत्र में घोषणा होने से कई जिलों को साधा गया है. 


मदरसों को किया खुश 
मदरसा पैराटीचर्स के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी और मदरसों के छात्रों को भी दो यूनिफॉर्म दी जाएगी. इसपर कई बार बहस भी हो चुकी ही. सरकार ने चुनावी साल में यहां भी बड़ा बजट लगा दिया है. इसे एक मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan New Districts: गहलोत का सियासी सिक्सर! नए जिलों के एलान से इतने विधायक-मंत्रियों और नेताओं को होगा राजनीतिक लाभ