Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को सौगात दी है. दरअसल अब सरकार मिड- डे मील (Mid Day Meal) में अब बच्चों को खाने के साथ दूध (Milk) भी देगी. कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को सुविधा एक जुलाई से मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (Rajasthan Co-operative Dairy Federation) की तरफ से दूध पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. सरकार ने इसके लिए 476.44 करोड़ के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान स्वीकृति जारी कर दी है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कोटा विज्ञान केंद्र में डिजिटल प्लेनेटेरियम की स्थापना के लिए 7 करोड़ 40 लाख रुपये की वित्तीय प्रस्ताव की स्वीकृति भी दे दी है. जल्द ही कोटा, भरतपुर और बीकानेर में 75 करोड़ की लागत से विज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. कोटा, बांरा और बूंदी जिलों में सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार के लिए चंबल कमांड (Chambal Command) के तहत 12.25 करोड़ की वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति मंजूर की गई है.
नर्सिंग कॉलेज के लिए 44 पदों की मंजूरी
मुख्यमंत्री ने अलवर जिले में तिजारा के नर्सिंग कॉलेज की स्थापना और 44 पदों को सृजन करने की भी मंजूरी दी है. प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर का एक-एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद, ट्यूटर के 8 पद, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 7, सहायक लाइब्रेरियन का 1 पद, एमटीएस और सिक्योरिटी गार्ड के 10-10 पद रहेंगे.
60 नए वाहन खरीदने की मिली स्वीकृति
सीएम ने खटारा वाहनों के रिप्लेसमेंट प्रस्ताव को पास कर दिया है. 13 से 14 वर्ष पुराने हो चुके करीब 60 वाहनों के संचालन पर काफी खर्च आ रहा था. 60 नए वाहनों को खरीदने के लिए 5.28 करोड़ रु की वित्तीय स्वीकृति मंजूर की है.