Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा 2023 के चुनाव कुछ ही महीनो के बाद होने है दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रण में कूद चुके है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार की कोशिश की किस तरह राजस्थान में फिर से  रिपीट किया जाये. वोटरों को लुभाने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए गए. महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने पर 100 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फूड पैकेट और भी कई योजनाओं का लाभ देने का वादा किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आचार संहिता लगने से पहले अब चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा के तहत 10 अगस्त से राजस्थान में स्मार्ट फोन का वितरण शुरू करने जा रहे है.


राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ 88 हजार 616 महिलाओं को मिलेगा. चिरंजीवी परिवार की एकल नारी ,विधवा महिला, सरकारी विद्यालयों में  कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं और मनरेगा में 100 दिन काम करने वाली और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत 50 दिन काम करने वाली महिला को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.


क्या - क्या लाना होगा लाभार्थी महिला को फोन लेने के लिए 
स्मार्ट फोन लेने के लिए जाते समय लाभार्थी महिला को अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना अनिवार्य होगा. अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड / एनरोलमेंट कार्ड, विधवा महिला  को पीपीओ साथ लाना होगा. स्मार्ट फोन योजना के लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होने पर चिरंजीवी परिवार के मुखिया का साथ आना अनिवार्य है. साथ ही दोनों का आधार कार्ड आवश्यक है. फोन को लेने जाते समय जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला मोबाइल साथ लाना आवश्यक होगा. अगर किसी ने मोबाइल नं बदल लिया है तो वह आने से पहले ही  ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नंबर दर्ज करवा लें.   


जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा सूचित  
जिला प्रशासन द्वारा 10 अगस्त से भरतपुर मुख्यालय पर 4 जगह और 12 ब्लॉक मुख्यालय पर  स्मार्ट फोन महिलाओं को देने के लिए शिविर लगाए जा रहे है. स्मार्ट फोन लेने वाली पात्र महिलाओं के प्रशासन द्वारा एसएमएस कर सूचित किया जाएगा और लाभार्थी महिला के पास एक पर्ची भी भेजी जाएगी जिसमे तारीख और क्या - क्या दस्तावेज लाने होंगे साथ सब कुछ अंकित होगा. 


ऐसे मिलेगा स्मार्ट फोन 
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेंद्र कुंतल का कहना है कि स्मार्ट फोन वितरण शिविर में आईजीएसवाई (IGSY) पोर्टल पर लाभार्थी महिला का पहले ई -केवाईसी किया जाएगा. इसके साथ ही महिला का जनाधार नंबर पर उसका सत्यापन  किया जाएगा, उसके बाद लाभार्थी महिला को साथ में लाये फोन पर जनाधार ई - वॉलेट इंस्टॉल कर महिला के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद महिला को तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट कर दिये जायेंगे. इसके बाद लाभार्थी महिला इन फॉर्म को लेकर मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान को चुनना होगा. इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करना होगा.


कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे
लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे. इस राशि का उपयोग महिला द्वारा चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम ले सकेंगी. सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये दिए जायेंगे. जिससे महिलाएं अपना स्मार्ट फोन ले सकेंगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: कोटा संभाग की इस सीट पर रहा BJP का कब्जा, सिर्फ एक बार जीत पाई कांग्रेस, क्या है सियासी समीकरण?