Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट में नए जिलों की घोषणा की थी, जिसमें राजधानी को भी जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण दो भागों में करने का एलान किया गया था. वहीं जब से इसका एलान हुआ था तभी से इसको लेकर सवाल उठ रहे थे कि क्या जयपुर दो भागों में बटेंगा या नहीं. वहीं अब गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पर स्थिति क्लियर की है. 


जयपुर में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "जयपुर में ये एक बड़ा मुद्दा था, जयपुर में सभी 250 वार्ड एक रहेंगे. इसके अलावा जयपुर सिटी लोकसभा एक रहेगी. शहर के ग्रेटर और हैरिटेज के सभी वार्ड एक रहेंगे. साथ ही जयपुर में कोई बदलाव नहीं होगा." बता दें नए जिलों के गठन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद खाचरियावास ने जयपुर को लेकर बयान दिया है.


'जनता की भावना का सम्मान'
कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने दूदू समेत दूसरे जिलों में चल रहे टकराव को लेकर कहा कि बाकी जगह जो टकराव है उसपर लालचंद कटारिया, रफीक खान, अमीन कागजी कई विधयाकों ने अपनी बात रखी. जिस पर मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि जनभावना का सम्मान, जनता की सोच और उनकी सुविधा मेरे लिए महत्वपूर्ण है और उसी के अनुसार काम किया जाएगा. 


'टकराव से बचना है'
खाचरियावास ने आगे कहा, "आज की मीटिंग में सीएम गहलोत ने कहा किसी भी तरह के टकराव से बचना है. अगर कोई दूदू नहीं जाना है तो उसे जबरन किसी को भी दूदू नहीं भेजना है. हम चुनाव में जा रहे है और हमें किसी से जनता की भावना का सम्मान करना है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: पिछली बार जहां बुरी तरह हारी थी बीजेपी, 29 जून को वहां आ रहे जेपी नड्डा, ये है पूरा प्लान