Rajasthan: सीएम गहलोत बोले- राष्ट्रपति ही करें नए संसद भवन का उद्घाटन, अगर ऐसा नहीं होता है तो...
Ashok Gehlot News: सीएम गहलोत ने कहा कि अगर इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह वैश्विक स्तर पर देश की छवि को धूमिल करेगा.
Rajasthan News: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर हुए विवाद पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं अब इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है. मंगलवार को सीएम गहलोत ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना उचित होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "माननीय राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं. अतः संविधान के सम्मान, सदाचार व सदनों की मर्यादा के अनुरूप नये संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा."
माननीय राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं। अतः संविधान के सम्मान, सदाचार व सदनों की मर्यादा के अनुरूप नए संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2023
यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह… https://t.co/KHHGPt22J4
'देश की छवि होगी धूमिल'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा, "यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह वैश्विक स्तर पर देश की छवि को धूमिल करेगा."
'किसी भी बड़े लोकतंत्र ने ऐसा नहीं किया है'
सीएम गहलोत के अलावा वरिष्ठ सांसद और राज्यसभा में कांग्रेस के पूर्व उप नेता आनंद शर्मा ने भी इसको लेकर सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए संसद के नए भवन का उद्घाटन करना संवैधानिक रूप से सही नहीं होगा. सवाल यह उठता है कि क्या इसकी जरूरत है. किसी भी बड़े लोकतंत्र ने ऐसा नहीं किया है.
28 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था, "नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं." बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें