Rajasthan: गहलोत या पायलट किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव? मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब
Rajasthan Politics: एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने सचिन पायलट समेत कई मुद्दों पर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
Ashok Gehlot on Sachin Pilot: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी बिसात बिछने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद जनता के मन में कई सवाल हैं, जैसे- राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वहीं इन सबके बीच प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने इन सवालों के जवाब दिए हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
दरअसल एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अशोक गहलोत से सवाल किया गया था कि बजट के दौरान सचिन पायलट भी मेज थपथपा रहे थे तो क्या माना जाए की अब विधानसभा चुनाव गहलोत और पायलट मिल कर लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि यही समय की मांग है, सभी की यही मांग है और कोई विकल्प नहीं है कि सब मिलकर चुनाव लड़ें.
'इस बार वापसी करेगी सरकार'
वहीं बजट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कह कि बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है. प्रदेश के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है. इसके अलावा अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं है. इस बार राजस्थान की परंपरा बदलेगी और कांग्रेस की सरकार वापस आएगी.
'प्रधानमंत्री ने नहीं दिया राहुल गांधी के सवाल का जवाब'
अपने इंटरव्यू के दौरान सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन उन्होंने खुद सदन में एक सवाल का जवाब नहीं दिया, जो सवाल कोंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने उठाए उसपर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा.
'गलती से पढ़ा पुराना बजट'
वहीं अशोक गहलोत ने पुराना बजट पढ़ने को इसे मानवीय गलती बताया. उन्होंने कहा कि गलती से एक पेज गलत आ गया था, जो मैं खुद भी समझ गया था और माफी भी मांगी, लेकिन बीजेपी वालों ने बाधा डालने के लिए जानबूझ कर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें