राजस्थान: राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था. इस फेरबदल के बाद आज यानि 21 नवंबर रविवार को शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र 15 मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इनमें 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री होंगे. बता दें कि इस नए मंत्रिमंडल में पायलट खेमे के चार विधायकों को भी जगह दी गई है.


कैबिनेट में शामिल हुए 4 दलित मंत्री


वहीं शपथ ग्रहण के पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया कि नई कैबिनेट में इस बार 4 दलित मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. हमारी पार्टी चाहती है कि दलित, उपेक्षित, पिछड़े लोगों का प्रतिनिधित्व हर जगह होना चाहिए. और पिछले काफी वक्त से हमारी सरकार में दलितों का प्रतिनिधित्व नहीं था जिसकी अब भरपाई कर दी गई है. दलितों के साथ ही आदिवासियों का भी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है. इस मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम मंत्री को भी शामिल किया गया है. 



2023 में राज्य में होगी कांग्रेस की सरकार


उन्होंने आगे कहा कि कल राजस्थान के कैबिनेट का पुनर्गठन हुआ था. औऱ आज शाम चार बजे राज्य के राज्यपाल सभी नए चुने गए मंत्रियों को शपथ दिलाने वाले हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और प्रदेश की सरकार ने जो कुछ कमियां थीं उसे पूरा किया है. पायलट ने इस दौरान ये भी कहा कि 2023 में एक बार फिर से कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाएगी.



राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह


मालूम हो कि सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच काफी वक्त से तनातनी चली रही थी इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को मंजूरी दे और फार्मूला भी तय कर दिया है. इस पुनर्गठन के बाद बीते शनिवार को सभी मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिया था. बता दें कि आज शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र 15 मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.


ये भी पढ़ें 


AIMPLB New President: जानिए कौन हैं मौलाना राबे हसनी नदवी, 6ठीं बार बने हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष


MP News: शेयर मार्केट का लालच देकर ठगी का शिकार बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश, ऐसे देते थे लोगों को झांसा