Rajasthan ASI arrested Rape With Tribal Woman: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले में 25 वर्षीय आदिवासी महिला (Tribal Woman) से रेप (Rape) के आरोप में एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी. पुलिस की तरफ से बताया गया कि भालटा थाने में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक आरोपी जगदीश प्रसाद (Jagdish Prasad) उस मामले में जांच अधिकारी था, जो रेप पीड़िता ने जनवरी में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया था.
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद से जगदीश प्रसाद जांच की आड़ में बार-बार फोन करके उसे परेशान कर रहा था. प्रसाद 6 महीने में सेवानिवृत्त होने वाला है. पुलिस ने कहा कि सोमवार रात वो एक गांव में विवाह समारोह में शामिल हुई. प्रसाद ने उसे बाहर बुलाया और अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर महिला के साथ रेप किया.
महिला ने आपबीती पति को सुनाई
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि इसके बाद वो उसे वापस समारोह स्थल पर छोड़ने आया और उसके पति को देखकर भाग गया. महिला ने आपबीती पति को सुनाई, जिसके बाद मंगलवार शाम उन्होंने प्रसाद के खिलाफ उसी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां वो तैनात है.
दर्ज किए गए बयान
क्षेत्राधिकारी अधिकारी गिरधर सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (ए) (i) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज किया और उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि प्रसाद को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाना है. पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत की अपील नहीं करेगी, वो पहले ही प्रारंभिक जांच कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Jaisalmer के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी ATAGS गन का सफल परीक्षण, जानें इसकी ताकत