Rajasthan News: कोटा संभाग में आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. कोई नेता जमीन तलाश रहा है तो कई पार्टियां भी अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि अब तक देखा गया है कि कोटा संभाग में कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकालबा रहता है, लेकिन फिर भी हर बार पार्टियां अपना प्रतिनिधि चुनाव में उतारती है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इस बार पूरी जोर अजमाइश कर रही है. वहीं बसपा भी अपनी ताल तो ठोक रही है. धीरे-धीरे जोर आजमाइश के साथ पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. 


गांव गांव पहुंच रही बहुजन समाजवादी पार्टी


कोटा में बहुजन समाजवादी पार्टी का एक सम्मेलन हुआ जिसमें गांव गांव तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. आकाश आनन्द, केन्द्रीय कोर्डिनेटर बसपा एवं रामजी गौतम केन्द्रीय कॉडीर्नेटर, राज्य सभा सांसद व मुख्य प्रदेश प्रभारी राजस्थान तथा सुरेश आर्य, केन्द्रीय कोर्डिनेटर व प्रभारी राजस्थान ने कार्यकर्ताओं में दम भरने का प्रयास किया और गांव गांव तक संगठन को खडा करने की बात कही.


कोटा संभाग में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति के लिए गांव चलो अभियान के तहत युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने व प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.


जिसमें बसपा की रणनीति समझाई जा रही है वहीं देश की बीजेपी सरकार व कांग्रेस की प्रदेश सरकारों द्वारा किए जा रहें महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों व किसानों पर आए दिन हो रहे अन्याय अत्याचार तथा सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महगाई व बेरोजगारी की समस्या से पूरे प्रदेश की जनता परेशान हो रही है.


 गांव में 21 लोगों की टीम करेगी तैयार आप


वहीं आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी प्रदेश में कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि वह गांव-गांव में 21 लोगों की टीम बनाएं. ये अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा. वहीं वार्ड में 11 लोगों की टीम बनेगी और 60 हजार कार्यकर्ताओं का परिवार एक लाख तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही मिलकर लूट रहे हैं. फ्यूल चार्ज के नाम पर लूटा जा रहा है. आरटीआई (RTI) के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को उजाकर गर राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. पालीवाल ने कहा कि जनता की कमाई कम हो रही है महंगाई बढ रही है वहीं दोनो पार्टियां जनता के हित में काम नहीं कर रही है. 


आप पार्टी बिगाड़ सकती है गणित


कोटा संभाग अर्थात हाडौती को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है और यहां से बीजेपी की लोकसभा व विधानसभा सीटे अधिक आती हैं, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी यहां पूरी ताकत झोंक रही है. बार-बार प्रदेश अध्यक्ष के साथ केन्द्रीय मंत्रियों तक के दौरे आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी रंधावा और कई बडे नेताओं को यहां भेज रही है.


विकास के साथ कांग्रेस की योजनाओं के नाम पर बीजेपी को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार भी कोटा संभाग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा लेकिन आम आदमी पार्टी (Amm Aadmi Party) गणित बिगाड़ सकती है, क्योंकि कई सीटों पर जीत का अंतर काफी कम रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी हार जीत में अहम रोल अदा करेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजनीति में परिवारवाद को लेकर भड़के जेपी नड्डा, कहा- मां, बेटी और बेटे की पार्टी है कांग्रेस