Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा स्थगित, आज इन मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का करेगा घेराव BJYM
Rajasthan Budget Session 2023: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है.
Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई. होली के अवकाश के बाद सदन की अगली बैठक 13 मार्च को होगी.इससे पहले प्रस्तावित था कि सदन की कार्यवाही शनिवार चार मार्च तक चलेगी. इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने दावा किया कि सरकार ने विधानसभा घेराव की उसकी घोषणा के दबाव में आकर यह फैसला लिया है. इसके साथ ही भाजयुमो ने अब सीएम आवास का एलान किया है.
उन मुद्दों लेकर होगा प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान में पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़, प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाता रही है. इसके साथ ही उन्होंने आगे भी इन मुद्दों को उठाने की बात कही.
अब सीएम हाउस का करेंगे घेराव
शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ने राजस्थान विधानसभा का कैलेंडर देखकर ही राजस्थान विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया था, लेकिन राजस्थान सरकार ने विधानसभा घेराव से ठीक एक दिन पहले युवा मोर्चा की तैयारी और युवा आक्रोश से डरकर विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा सरकार की तरह मैदान छोड़कर नहीं भागेगा. युवा मोर्चा आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान के लाखों युवाओं की आवाज बनकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. उन्होंने बताया कि चार मार्च के विशाल आंदोलन को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इत्यादि वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुबह 11 बजे से संबोधित करेंगे.
दो धड़ों में बंटे बीजेपी नेता
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से आयोजित युवा आक्रोश महाप्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए चार मार्च को जयपुर चलें. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सालासर चूरू में अपना जन्मदिन मनाएंगी. भाजपा कार्यालय के बाहर दोनों कार्यक्रमों के पोस्टरों की भरमार है. दोनों कार्यक्रम एक ही दिन तय होने से नेताओं में धड़ेबंदी और कार्यकर्ताओं में असंमजस की स्थिति है.
अब 13 मार्च से होगी विधानसभा की बैठक
विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में चार मार्च से 12 मार्च तक कोई बैठक नहीं होने की जानकारी दी गई. सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि शनिवार चार मार्च से 12 मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी. सोमवार 13 मार्च को फिर से विधानसभा की बैठक होगी. बजट सत्र के पुराने कार्यक्रम के अनुसार, पहले चार मार्च को विधानसभा की बैठक होनी थी.
ये भी पढ़ेंः Udaipur: उदयपुर की खूबसूरती पर बदमाशों ने लगाया दाग, विदेशी पर्यटक से मारपीट कर छीना कैमरा