हरियाणा चुनाव के नतीजों का राजस्थान उपचुनाव में होगा असर? सचिन पायलट बोले- 'हम लोगों ने बहुत पहले...'
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी सीट पर हमारी पार्टी जीतेगी. हम लोगों ने पहले से अपनी तैयारी कर रखी है.
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को विश्वास जताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर राजस्थान में होने वाले उपचुनावों पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस उपचुनाव में सभी सीट पर मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी.
राज्स्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता ने अजमेर में मीडिया से बातचीत में कहा, ''राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में सभी सीट पर कांग्रेस जीतेगी. हम लोगों ने बहुत पहले से अपनी तैयारी कर रखी है. मुझे नहीं लगता है कि हरियाणा के चुनाव का बहुत ज्यादा प्रभाव इन उपचुनावों पर पड़ेगा क्योंकि अलग राज्य है.''
राजस्थान में अलग परिस्थिति में उपचुनाव-सचिन पायलट
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''राजस्थान में अलग परिस्थिति में यह उपचुनाव हो रहा है. मैं समझता हूं सात सीट पर उपचुनाव होगा और सभी सीट पर कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी यह मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं.''
'हरियाणा में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा'
पायलट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ''हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट ‘शेयर’ बढ़ा है और मैं समझता हूं कि जितने वोट बीजेपी को मिले उतने ही हम लोगों को मिले तो हमारा वोट बढ़ा है.''
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का मत प्रतिशत घटा है लेकिन इसका कोई नकारात्मक प्रभाव बाकी राज्यों में पड़ेगा ऐसा मैं नहीं मानता क्योंकि महाराष्ट्र में एक मजबूत गठबंधन पहले से है और झारखंड में भी गठबंधन काफी मजबूत है.
राजस्थान में किन-किन सीटों पर उपचुनाव?
बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ में आगामी दिनों में उपचुनाव होंगे. इन 7 सीटों में से 4 सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा और रामगढ़ अभी तक कांग्रेस के खाते में थी. बाकी की 3 विधानसभा सीटों में एक RLP, एक सीट बीजेपी और एक सीट बीटीपी के पास थी.
उपचुनाव में कांग्रेस अपनी चार सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी है. ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा में मिली हार से राजस्थान कांग्रेस को भी उपचुनाव को लेकर कही न कही डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तानी फंडिंग का आरोप लगाकर डॉक्टर 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट, लाखों की ठगी