(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान उपचुनाव 2024: 22 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया, 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त
Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव के लिए पुलिस ने 7 जिलों में अपराधियों पर कार्रवाई की है. 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस समेत हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए तैयारी पूरी है. इसके लिए राजस्थान पुलिस ने अभी तक 7 जिलों में अपराधियों और चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है. एक आंकड़े के अनुसार 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में अपराध नियंत्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आदर्श चुनाव आचार संहिता की प्रभावी पालना के क्रम में राज्य पुलिस अभियान के तहत अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई कर रही है.
कुछ ऐसी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सम्बंधित जिलों से स्थानीय पुलिस द्वारा 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 7 नवम्बर तक की अवधि में 7 जिलों में कुल 21,588 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया. कुल 4,280 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता , 2023 की धाराओं 126, 127, 129 एवं 170 के तहत पाबंद किया है.
इसी प्रकार, 17,308 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135 के तहत पाबंद किया गया है. 7 विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी स्थान से चुनावी हिंसा अथवा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्पीड़न संबंधी कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है.
इतने लाइसेंसी हथियार जमा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 7 जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 18,554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 18,088 हथियार जमा करवाए गए हैं. 18 लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है. महाजन के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन तथा धन-बल रहित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान में उपचुनाव क्षेत्रों में 34 अन्त: राज्य और 15 अंतर्राज्यीय पुलिस नाकों सहित कुल 49 स्थानों पर निगरानी की जा रही है. 58 उड़न दस्ते और 58 स्थैतिक टीमों सहित कुल 116 सतर्कता दल भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BJP सरकार और संगठन दोनों से नाराज? स्टार प्रचारक होने के बावजूद राजस्थान उपचुनाव से गायब वसुंधरा राजे