Rajasthan Assembly By-Elections: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच टोंक में अजीब मामला सामने आया है. अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस कार्यकर्ता का नाम प्रमोद मीणा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वो गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला का टिकट काटने से नाराज है.
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय सिंह बैंसला का टिकट काटकर पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची में राजेंद्र गुर्जर का नाम शामिल है.
बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को तीसरी बार बनाया उम्मीदवार
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने विजय बैंसला को प्रत्याशी बनाया था. विजय बैंसला को कांग्रेस के हरीश मीणा ने 19000 से ज्यादा वोटों से पराजित किया था. बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. 2013 विधानसभा चुनाव में राजेंद्र गुर्जर को जीत मिली थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश मीणा ने ही राजेंद्र गुर्जर को बड़े अंतर से मात दी थी.
राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव
बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को छह सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने चौरासी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, दौसा सीट से जगमोहन मीणा, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
इसके साथ ही पार्टी ने देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर सीट से शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है. निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. राज्य में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
टोंक से प्रियदर्शन की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों समेत 11 की मौत