राजस्थान विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी तेज, कई बड़े नामों पर हो रही चर्चा!
Bye Election 2024: राजस्थान के आगामी उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पक्ष जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं. कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ किसान और बेरोजगारी के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.
![राजस्थान विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी तेज, कई बड़े नामों पर हो रही चर्चा! Rajasthan Assembly Bye Election 2024 congress bjp preparation Congress ann राजस्थान विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी तेज, कई बड़े नामों पर हो रही चर्चा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/6e9c0442268639bb267b0bd8d14bc9711717174829191129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Bye Election 2024: राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए यहां पर सियासी बिसात बिछने लगी है. उन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कई बड़े नामों की चर्चा होने वाली है. चूंकि, इसमें से तीन सीटों पर बीजेपी को उम्मीद है कि चुनाव जीता जा सकता है. वहीं, कांग्रेस अपनी एक भी सीट खोना नहीं चाह रही है. इसलिए उन्हीं नेताओं को पार्टी फील्ड में उतारना चाह रही है जो उन क्षेत्रों में मजबूत प्रभाव रखते हैं.
सभी पांचों सीटों पर एक-एक बड़े नेता को लगाया जाएगा. वहां जीते हुए सांसदों को अभी से कह दिया गया है. बीजेपी ने वहां के सभी जिला अध्यक्षों और विधायकों को उन सीटों पर भेजना शुरू कर दिया है. इन्हे चुनाव मैदान में उतरना है वो वहां पर काम भी कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कई बड़े नामों की चर्चा है.
कांग्रेस और गठबंधन की तैयारी ?
राजस्थान में कांग्रेस किसान और रोजगार के मुद्दे को लेकर क्षेत्र में उतरेगी. जिस पर पार्टी लगातार हमलावर है. पेपर लीक का मुद्दा भी विपक्ष अभी से उठाने लगी है. इस मुद्दे पर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. इसके साथ ही उन पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस अपने गठबंधन के साथियों के साथ तैयारी शुरू करने दी है. चौरासी, खींवसर दो सीटों पर कांग्रेस वहां के सांसद के भरोसे है. जो निर्णय उनका होगा वो सभी साथ रहेंगे. इसके अलावा बाकी पर सचिन पायलट पर सब कुछ निर्भर करेगा. अब उसी बात को लेकर तैयारी चल रही है.
बीजेपी में क्षेत्रीय नेताओं और सरकार
राजस्थान में बीजेपी इन पांच सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी में है. इस चुनाव में उस सीट के मजबूत नेता के साथ सरकार के मंत्री और विधायक साथ दिख सकते हैं. वहां पर मजबूती के साथ पार्टी और सरकार अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है. स्थानीय मुद्दे को लेकर पार्टी से फीडबैक भी लिया जा रहा है. जिसे लेकर मंथन भी हो रहा है. जातिगत समीकरण को भी बैठाया जा रहा है. ताकि, वहां पर कोई नाराजगी रही हो तो उसे दबाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद आम जनता पर बढ़ी महंगाई की मार, दूध-दही के बाद बढ़े फल-सब्जी और दाल के दाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)