विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के बावजूद राजस्थान में क्यों नहीं है गहमागहमी? जानिए वजह
Rajasthan Election 2024: राजस्थान बीजेपी प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने सातों सीटों का दौरा कर फीडबैक ले लिया है. तीन सीटों पर दूसरे दल के नेताओं की वजह से कांग्रेस असमंजस में है.
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद राजस्थान में घमासान देखने को मिलेगा. राजस्थान से बीजेपी और कांग्रेस नेता जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी जंग में हैं. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की राजस्थान में माहौल बनायेंगे.
अभी दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता महीनों से प्रचार में व्यस्त हैं. वापसी से पहले तक राजस्थान का चुनावी माहौल कमजोर रहेगा. कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है. नेताओं को जिम्मेदारी बांटकर चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया गया है. बीजेपी की तरफ से तैयारी पूरी होने का दावा किया जा रहा है. राजस्थान बीजेपी प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कई विधानसभा सीटों का दौरा भी कर चुके हैं.
तीन सीटों पर कांग्रेस में नहीं बनी सहमति
राजस्थान की कुछ सीटों पर कांग्रेस में अभी सहमति नहीं बन पाई है. आला नेताओं की जयपुर से दिल्ली तक मंथन का दौर जारी है. तीन सीटों पर दूसरे दल के नेताओं ने दावेदारी ठोंक दी है. सलूम्बर, चौरासी और खींवसर पर प्रत्याशी की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हरियाणा का चुनाव समाप्त होने के बाद राजस्थान से कांग्रेस नेता दिल्ली जा सकते है. दिल्ली में उपचुनाव के लिए अंतिम रणनीति बन सकती है.
बीजेपी का अमला हरियाणा चुनाव में लगा
बीजेपी सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. राजस्थान बीजेपी प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने सातों सीटों का दौरा कर फीडबैक ले लिया है. उन्होंने मजबूत नेताओं के साथ बैठक भी की है. हरियाणा चुनाव के बाद राजस्थान में केंद्रीय नेतृत्व का दौरा भी शुरू हो जायेगा. बीजेपी की तरफ से कुछ सीटों पर महिलाओं को भी मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
उदयपुर में जारी है आदमखोर तेंदुए का आतंक, अब तक 6 लोगों को बना चुका है शिकार