Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा ? पिछले कई दिनों से लगातार लोगों के मन में यही सवाल चल रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना कब आएगी ? जहां यह कहा जा रहा था कि 26 दिसंबर के बाद राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होंगे. ऐसे में आज एक बार फिर इस चर्चा को जोर मिल गया है कि क्या जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. ऐसे में प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी से जब पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार की डेट कब आएगी.
उन्होंने कहा बहुत जल्द ही सूचना आएगा. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी हलचल देखी जा रही है. बड़ी संख्या में प्रदेश के दूर-दूर से आए हुए बीजेपी कार्यकर्ता कार्यालय पर डटे हुए हैं. सवाल यही है कि अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से जब मीडिया ने दोपहर में पूछा तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही इसकी सूचना आ जाएगी. इसके बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. दरअसल, जब पिछले दिनों विधायक दल की बैठक होनी थी तो उस दिन भी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पा रही थी कि विधायक दल की बैठक कब होगी ? लेकिन एक बैठक में बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने बता दिया था कि जल्द ही विधायक दल की बैठक की सूचना दी जाएगी. उसके ठीक दूसरे दिन विधायक दल की बैठक हो गई थी. ऐसे में इस मंत्रिमंडल विस्तार को भी जोड़कर के देखा जा रहा है.
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के एक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर हलचल है कि आखिर कब मंत्रिमंडल विस्तार होगा. आज सीपी जोशी के बयान के बाद यह तय हो गया है की मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में पर्यटकों के लिए बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम, नवनिर्वाचित विधायक के लिए बनी चुनौती